NEW DELHI NEWS. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। IPL-18 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार में से तीन टीमें तय हो गई हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स शामिल है। चौथे नंबर के लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स का मुकाबला होगा। गुजरात 9वीं जीत दर्ज करके 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है।
दिल्ली में रविवार को गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ के समीकरण काफी हद तक स्पष्ट कर दिए हैं। सोमवार को लखनऊ और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में लखनऊ हारी तो बाहर होने वाली 5वीं टीम बन जाएगी। फिर 21 मई को मुंबई और दिल्ली का मुकाबला चौथी टीम तय करेगा। दिल्ली की हार से बेंगलुरु और पंजाब भी 17-17 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ क्वालिफाई कर गईं।
ये भी पढ़ें: सुखद खबर…जिस बैंक को नक्सलियों ने 25 साल पहले उड़ाया, वहां फिर शुरू हुआ बैंक, इतने गांवों को मिलेगा लाभ
पढ़ें पूरी अंक तालिका
टीम मैच जीते हारे अंक
गुजरात 12 9 3 18
बेंगलुरु 12 8 3 17
पंजाब 12 8 3 17
मुंबई 12 7 5 14
दिल्ली 12 6 5 13
कोलकाता 13 5 6 12
लखनऊ 11 5 6 10
हैदराबाद 11 3 7 7
राजस्थान 13 3 10 6
चेन्नई 12 3 9 6
इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है। टीम ने रविवार के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराया। गुजरात इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। इतना ही नहीं, गुजरात की इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: रायपुर में सचिन पायलट का बड़ा बयान… बोले-क्या हमें आश्वासन मिला कि पाकिस्तान भविष्य में इस तरह का दुस्साहस नहीं करेगा?
बिना विकेट सबसे बड़ा रन चेज करने वाली टीम बनीं गुजरात
दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात ने 200 रन का टारगेट 19 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर दिया। यह बिना विकेट IPL इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज है। साई सुदर्शन ने 61 बॉल पर नाबाद 108 रन बनाए, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 53 बॉल पर नाबाद 93 रन की पारी खेली। वे 7 रन से शतक चूक गए। दोनों ने 114 बॉल पर 205 रन की ओपनिंग साझेदारी की। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए थे। उसकी ओर से केएल राहुल ने 65 बॉल पर नाबाद 112 रन की पारी खेली।