महावीर राठी
JAIPUR NEWS. ऑपरेशन सिंदूर के कारण राजस्थान में बाॅर्डर वाले इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही पर लगाई गई रोक हटा ली गई है। वहीं, राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक भी हटा ली है। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के कारण स्थगित विभिन्न निकायों और पंचायतों के उपचुनाव के लिए भी नया कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार ये उपचुनाव अब 8 जून को होंगे। पंचायतीराज संस्थाओं के लिए 20 मई और नगरीय निकायों के लिए 21 मई को उपचुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।
यहां होंगे पंचायतीराज उपचुनाव :
– जिला प्रमुख : गंगानगर
– जिला परिषद सदस्य : अलवर वार्ड 29, धौलपुर वार्ड 9, डूंगरपुर वार्ड 9 एवं 12, गंगानगर वार्ड 16, झालावाड़ वार्ड 5, प्रतापगढ़ वार्ड 13, राजसमंद वार्ड 1, सिरोही वार्ड 18
– प्रधान : पंचायत समिति कल्याणपुर (जिला बाड़मेर), सपोटरा (करौली)
– उपप्रधान : पंचायत समिति घाटोल (बांसवाड़ा)
ये भी पढ़ेंःदो साल की मासूम को दी पत्नी की करतूत की सजा! निर्दयी पिता ने अपने ही हाथों से किया कत्ल
यहां होंगे निकाय उपचुनाव :
– नगर पालिका (1-1 वार्ड) : झालरापाटन (झालावाड़), कोटपूतली (जिला कोटपूतली-बहरोड़), कुचेरा (नागौर), लक्ष्मणगढ़ (सीकर), पीपाड़ शहर (जोधपुर), रामगंज (कोटा), श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर), विद्याविहार (झुंझुनूं),
ये भी पढ़ेंःकाला हिरण शिकार मामला : सैफ, तब्बू, नीलम, सोनाली आ सकते हैं मुश्किल में
– नगर पालिका अध्यक्ष : अकलेरा (झालावाड़), पीलीबंगा (हनुमानगढ़)
– नगर पालिका उपाध्यक्ष : मेड़ता (नागौर)
– नगर परिषद (एक-एक वार्ड) : बारां, धौलपुर, सलूंबर