RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार की शाम चार बजे कक्षा 12वीं व 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों जारी किया गया। इसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाले अखिल सेन ने 98.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी तरह से कक्षा 10वीं में कांकेर की इशिका बाला व जशपुर के नमन खुटिया ने 99.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं लिव्यांश देवांगन ने 99% हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। रिया केवट, हेमलता पटेल और तिपेश प्रसाद यादव ने 98.83 के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्टूडेंट अपना रिजल्ट डायरेक्ट माध्यमिक शिक्षा मंडल की अधिकारिक वेबसाइट CGBSE.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।
बता दें, प्रदेश में कुल 1 लाख 94 हजार छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी थी। इसमें से परीक्षा पास करने वालों में छात्राओं की संख्या 84.67 प्रतिशत है। जबकि छात्रों की बात की जाए तो 78.07 प्रतिशत छात्र ही पास हो पाए है। 12वीं परीक्षा मार्च माह के 1 तारीख से शुरू हुई थी जो कि 28 मार्च तक चली थी। वहीं प्रदेश में 7 मई को परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसी तरह से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 3.28 लाख छात्र शामिल हुए। इनमें से 76 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ही पास हुए है।
बता दें, 10वीं परीक्षा में 519 विद्यार्थियों को परीक्षा निरस्त किया गया है। परीक्षा के दौरान 16 नकल प्रकरण सामने आया है। 40 विद्यार्थियों का जांंच का प्रकरण है सीएम साय ने रिजल्ट जारी करते हुए टॉपर्स समेत सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वलभविष्य की कामना की। इसके अलावा उन्होंने असफल हुए छात्र-छात्राओं को लगातार प्रयास करने के लिए कहा। शिक्षकों को भी बच्चों का भविष्य गढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी है।
ये है 12वीं के टॉपर
12वीं बोर्ड का रिजल्ट इस बार कुल 81.87% प्रतिशत रहा है। 12वीं में कांकेर के अखिल सेन ने टॉप किया है। 12वीं में अखिल सेन ने 98.20% के साथ टॉप किया है। वहीं 12वीं में 2nd टॉपर श्रुति मंगतानी रही हैं। मनेंद्रगढ़ की श्रुति मंगतानी का 97.40% रिजल्ट आया है। वहीं बेमेतरा से 12वीं की 3rd टॉपर वैशाली साहू रही है।
इन्होंने 10वीं में टॉपर किया
वहीं 10वीं में इस बार 76.53 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। कांकेर की इशिका बाला और जशपुर के नमन कुमार खुंटिया दोनों ने प्रथम स्थान हासिल किया है। बता दें कि, दोनों ने 600 में 595 अंक हासिल किए हैं। यानि कि दसवीं में फर्स्ट दो टॉपर के नंबर बराबर हैं। 10वीं में कांकेर की इशिका बाला का 99.17% नंबर हैं। तो वहीं 10वीं में जशपुर के नमन खूंटिया के भी 99.17% नंबर हैं। वहीं बलौदा बाजार के दिव्यांश देवांगन सेकंड टॉपर हैं। वहीं थर्ड टॉपर्स में 3 स्टूडेंट के नंबर बराबर हैं। थर्ड टॉपर में रिया केवट, हेमलता पटेल, तीपेश यादव के नाम शामिल हैं।
बता दें कि बोर्ड एग्जाम में इस बार 5.71 लाख छात्र शामिल हुए थे। मार्च में यह परीक्षा शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी। कापियों का मूल्यांकन भी मार्च में ही शुरू हो गया था। इसके प्रदेश में 36 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 17 अप्रैल तक पूरी कापियां जांचने के लक्ष्य रखा गया था। निर्धारित तारीख में मूल्यांकन पूरा हुआ। अब रिजल्ट भी तैयार हो चुका है। गौरतलब है कि पिछली बार यानी सीजी बोर्ड एग्जाम 2024 में दसवीं का रिजल्ट 75.61 प्रतिशत और बारहवीं का 80.74 था।
कैसे चेक करें 10th और 12th का रिजल्ट
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें
CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन में ‘परीक्षा परिणाम 2025’ पर क्लिक करें।
इसके बाद ‘CGBSE High School Exam Result 2025′ या ‘CGBSE Higher Secondary Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
रोल नंबर डालें और कैप्चा कोड भरें।
ऐसा करने के साथ ही सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी।
अब सीजी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट लें।