अभय तिवारी
BALODA BAZAR-BHATAPARA. 09 फ़रवरी को जिला बीजापुर में नक्सल अभियान के दौरान ग्राम गुर्रा थाना भाटापारा ग्रामीण निवासी एवं जिला बीजापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्यरत नरेश ध्रुव वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद नरेश ध्रुव ने अपनी नौकरी के दौरान अपना वेतन पुलिस सैलरी पैकेज के तहत रूपांतरित करवाया गया था, जिसका लाभ आज शहीद के परिवार जनों को मिला।
ये भी पढ़ेंःभिलाई में बड़ी कार्रवाई…पहचान छिपाकर रह रहे बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, ऐसे हुई कार्रवाई
पुलिस सैलरी पैकेज के तहत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अमर शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को एक करोड़ रुपया प्रदान किया गया है। आज पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा एसबीआई के अधिकारियों के साथ अमर शहीद नरेश ध्रुव के परिवार को एक करोड रुपए का चेक प्रदान किया गया।
ये भी पढ़ेंःनक्सल संगठन में महिलाओं की परेशानियां जानकर आ जाएंगे आंसू
इस अवसर पर भावना गुप्ता द्वारा अमर शहीद नरेश ध्रुव के परिवार जनों से कहा गया कि शहीद नरेश ध्रुव की कमी की पूर्ति तो नहीं की जा सकती, लेकिन इस राशि का उपयोग आप अपने परिवार एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उपयोग में लाएं, ताकि परिवार के बच्चे बेहतर शिक्षा पाकर एक शिक्षित एवं कामयाब इंसान बन पाए।
चेक पाकर शहीद परिवार द्वारा पुलिस अधीक्षक का सादर धन्यवाद ज्ञपित करते हुए, उक्त रूपयों को अपने परिवार के रहन-सहन एवं बच्चों के उच्च शिक्षा में खर्च किया जाएगा ऐसा बताया गया।
ये भी पढ़ेंःजेल में बंद कैदी ने जज को दी धमकी… जेल प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के साथ श्री अभिषेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बिलासपुर से श्री नरेंद्र कुमार मित्तल क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री इंद्र प्रकाश सिंघल मुख्य प्रबंधक, कृषि वाणिज्यिक शाखा भाटापारा से अनुपम कुमार सिंह मुख्य प्रबंधक (शाखा प्रबंधक) उपस्थित रहे।