JAIPUR NEWS. राजस्थान की राजधानी जयपुर में ACB मुख्यालय में तैनात ASP सुरेंद्र कुमार शर्मा को ACB की ही टीम ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि एएसपी अपने दो दलालों के माध्यम से सरकारी अफसरों को रिश्वत में फंसाने का डर दिखाकर उनसे हर महीने एक निश्चित रकम ऐंठ रहा था। एसीबी ने दोनों दलालों प्रदीप कुमार उर्फ बंटी पारीक और रामराज मीणा को भी धर दबोचा।
ACB के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार, मुख्यालय को सूचना मिली थी कि सवाई माधोपुर जिले का रहने वाला रामराज मीणा अवैध बजरी खनन करने वालों को संरक्षण देने के नाम पर उनसे पैसे वसूलता है और जयपुर में अफसरों तक पहुंचाता है।
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, विवाह के बाद भी संबंध रखने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा भरण पोषण का अधिकार
रामराज का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लिया तो सामने आया कि वह और एएसपी शर्मा सरकारी कर्मियों से वसूली करते हैं। रामराज वसूली का काम बंटी पारीक के साथ करता और रकम सुरेंद्र तक पहुंचाई जाती।
CISF में 400 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, इस कोटे से होगा चयन, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
एएसपी सुरेंद्र को जयपुर में एसीबी मुख्यालय से ही पकड़ा गया। वहीं, पारीक को 11 लाख रुपए के साथ जयपुर में ही प्रताप नगर के एक होटल से और मीणा को दो लाख रुपए की राशि के साथ सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया गया। तीनों से पूछताछ की जा रही है।