RAIGARH NEWS. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रायगढ़ जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में दबिश देकर एक घूसखोर बाबू को हिरासत में लिया है। गिरफ्त में आये सहायक ग्रेड-2 के बाबू का नाम मोहम्मद फरीद फारुखी है। वह पीड़ित से बतौर रिश्वत 15 हजार रुपये लेते हुए एसीबी के अफसरों के हत्थे चढ़ गया है।
दरअसल पीड़ित ने एसीबी से शिकायत करते हुए बताया था कि, किसी काम के एवज में डीईओ दफ्तर में पदस्थ आरोपी बाबू मोहम्मद फरीद फारुखी के द्वारा रकम की मांग की जा रही है। शिकायत के बाद एसीबी ने उसे केमिकल लगे हुए नोट दिए थे। बहरहाल आरोपी मोहम्मद फरीद फारुखी से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:कोरबा में खड़े ट्रक से टकराई ट्रेलर, जिंदा जलने से ड्राइवर की मौत…जानिए पूरा मामला
इसके पहले सरगुजा जिले के CHC यानि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में ACB ने छापामार कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया था। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने इन्हे 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। गिरफ्तार आरोपियो में क्लर्क केपी पांडेय और लेखापाल नंदा राम पैंकरा के नाम शामिल है।
बताया जा रहा है कि अस्पताल के स्टाफ से TA बिल पास करने के एवज में ये लोग रिश्वत ले रहे थे। जिसकी जानकारी पीड़ित ने एसीबी को दी थी, इसके बाद एसीबी ने इन लोगों को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आज इन्हे गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी की इस कार्रवाई से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।