NARAYANPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में एक बार फिर फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें फोर्स ने करीब 27 नक्सलियों को मार गिराया है। इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया है, जबकि एक जवान घायल है। सुरक्षाबलों ने करीब 20 नक्सलियों को मार गिराया। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।
नारायणपुर में DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ चल रही है। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के भी नक्सली शामिल हैं। बुधवार की सुबह से रुक-रुक कर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही थी। अब करीब 27 नक्सलियों के मारे जा चुके हैं। यह संख्या और बढ़ सकती है। हालांकि अभी तक नक्सलियों के मारे जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में मुस्लिम युवक के साथ भागी सिंधी की युवती, नाराज लोगों ने किया SSP बंगले और थाने का घेराव
सूचना मिली है कि यहां पर बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के भी फंसा है, जिसकी फोर्स ने घेरे बंदी कर ली है। फोर्स ने 20 नक्सलियों के शव के साथ एके-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं। बता दें कि रूपेश वही है, जिसके नाम से नक्सलियों की ओर से लगातार चिट्ठियां आ रही हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के बोटेर में नक्सलियों का पोलित ब्यूरो सदस्य और नक्सल संगठन का महासचिव बसवा राजू मौजूद है। उस पर डेढ़ करोड़ का इनामी है।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के माड़ डिवीजन में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) नारायणपुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, डीआरजी बीजापुर और डीआरजी कोंडागांव के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में आज सुबह से डीआरजी के संयुक्त दल और नक्सलियों के मुठभेड़ जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
पुलिस ने 7 दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की जानकारी दी थी। छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सलियों को मार गिराया था। इनमें 16 महिला और 15 पुरुष नक्सली शामिल हैं।