NEW DELHI NEWS. सोशल मीडिया एप को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। इसी क्रम वॉट्सएप (WhatsApp) नए बदलाव किए जाते हैं। अब WhatsApp ने प्राइवेसी फीचर को अपडेट किया है। एक नया फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन में देखा गया है। लंबे समय से कंपनी की तरफ से इस फीचर पर काम किया जा रहा है। ऐसे में इसे अभी यूज करने के लिए यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। नया अपडेट मीडिया सेविंग्स को लेकर आने वाला है।
WhatsApp के नए अपडेट का मतलब है कि इससे आपकी प्राइवेसी दोगुनी होने वाली है। क्योंकि आप कोई डेटा किसी यूजर को भेजेंगे तो ऑटो-सेव नहीं होगा। यानी आप ऑटो-सेव ऑप्शन को बंद कर सकेंगे। वह डेटा यूजर के डिवाइस में फिर सेव नहीं होगा। आमतौर पर WhatsApp की तरफ से मीडिया को यूजर के अकाउंट में ऑटो-सेव कर दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: UGC का नया नियम…अब विदेशी स्कूलों से पढ़े छात्रों को भारत में ग्रेजुएशन में मिलेगा Admission
ऐप पर मिलने वाले डेटा को डिवाइस में भी पाया जा सकता है। ये ऑप्शन आने के बाद यूजर्स के पास ऑप्शन होगा कि वह इससे बच सकते हैं।कंपनी के अनुसार इसमें भेजने वाले यूजर के पास भी अधिकार होगा कि वह किस डेटा को ऐसा करने से बचाना चाहते हैं। ये एक प्रकार का ऐसा ही होगा जैसे Disappearing Message का ऑप्शन यूजर्स को दिया जाता है।
ये भी पढ़ें: Enrollment ID से बने पैन को आधार नंबर से लिंक कराना जरूरी, ऐसे कर सकते हैं लिंक…पढ़ें पूरी जानकारी
आप नॉर्मल मैसेज के साथ भी ऐसा कर पाएंगे और मैसेज में आने वाले मीडिया को भी इससे बचाया जा सकता है। ये फीचर पूरी चैट को एक्सपोर्ट करने से भी रोक देगा। यानी आप फॉरवर्ड भी नहीं कर पाएंगे।अगर आप इस सेटिंग्स को ऑन कर देते हैं तो यूजर्स ‘एंडवांस चैट प्राइवेसी’ का हिस्सा बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें: अतिक्रमण पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई, हाईकोर्ट के निर्देश पर 26 अतिक्रमणकारियों से खाली कराया कब्जा
इसके बाद वह Meta AI का इस्तेमाल चैट में नहीं कर पाएंगे। अभी तक ये पूरा प्रोसेस डेवलपमेंट फेज में है। व्हाट्सऐप की तरफ से इस पर काम किया जा रहा है। एक बार ये फीचर ऑन होने के बाद यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही कंपनी अभी सभी फीचर्स की टेस्टिंग भी कर रही है।
ये भी पढ़ें: राम नवमीं पर सिया राम भक्त मंडल करेगा आयोजन, श्रीराम के जन्मोत्सव पर खास तरह से करें पूजा-अर्चना
WhatsApp की तरफ से इससे पहले स्टेटस के दौरान म्यूजिक शेयर करने का ऑप्शन भी दिया गया था। वॉट्सऐप यूजर्स जिस म्यूजिक को स्टेटस में शेयर करना चाहते हैं, उसे अपने स्टेटस में इंटीग्रेट कर सकते हैं। यूजर्स इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए कंपनी की तरफ से ये फीचर लाया गया था।