RAIPUR NEWS. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर रायपुर पहुंच गए हैं। उन्होंने आज यानी 13 अप्रैल को क्रिक फेस्ट 2025 में हिस्सा लिया। इस समारोह में गौतम गंभीर ने क्रिकेट को बढ़ावा देने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। गंभीर ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में जब खेल सुविधाएं और सही मार्गदर्शन मिलता है, तो वहां से विश्व स्तर के खिलाड़ी निकाल सकते हैं। मेरा सपना है कि यहां के बच्चे बड़े सपने देखे और उन्हें हकीकत में बदलें।
इसके साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों में खेल की भवना को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने वाले बच्चों को भी कई टिप्स दिए। गंभीर ने कहा कि क्रिक फेस्ट जैसे आयोजन न केवल खिलाड़ियों को प्रेरित करेंगे, बल्कि उन्हें बेहतर सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। इससे वे राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। रायपुर में गौतम गंभीर ने एक विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें: रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी…असिस्टेंट लोको पायलट के इतने पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन, ऐसे करें अप्लाई
इस शिविर में स्कूली बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है। यह शिविर छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ और एक निजी खेल संगठन के सहयोग से आयोजित किया गया है। आयोजन के दौरान गौतम गंभीर ने मैदान पर बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें बैटिंग फील्डिंग और फिटनेस ड्रिल्स के टिप्स दिए। गंभीर ने बच्चों को खेल में अनुशासन कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास का महत्व बताया।
ये भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर… ग्रुप चैट्स में अब ऑनलाइन इंडिकेटर्स, रियल टाइम का भी चलेगा पता
गंभीर ने राज्य सरकार और आयोजन की सराहना करते हुए कहा क्रिक फेस्ट जैसे आयोजन खेल संस्कृति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है ,बस उन्हें सही दिशा और मंच की जरूरत है, छत्तीसगढ़ से निकलने वाले खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाएंगे। गौतम गंभीर ने कहा कि यदि राज्य में बुनियादी ढांचा और कोचिंग सुविधाओं को बेहतर किया जाए, तो छत्तीसगढ़ क्रिकेट का प्रमुख केंद्र बन सकता है।
ये भी पढ़ें: भिलाई में सीवरेज लाइन से कब्जा हटाया… विरोध के बीच अतिक्रमण कर बने 60 से ज्यादा घरों पर चला बुलडोजर
इस दौरान बच्चों ने भी उत्साह के साथ अपने पसंदीदा खिलाड़ी से क्रिकेट की बारीकियां सीखी। इस शिविर का लक्ष्य ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र के युवाओं को पेशेवर क्रिकेट का प्रशिक्षण देना है। क्रिकेट फर्स्ट 2025 में क्रिकेट मैच के अलावा कई अन्य गतिविधियां भी होंगी, जिसमें सेमिनार, कोचिंग सत्र, स्पोर्ट्स साइंस वर्कशॉप और खिलाड़ियों के साथ चर्चा शामिल है।
ये भी पढ़ें: स्मार्टफोन-कंप्यूटर समेत 20 टेक प्रोडक्ट को नए टैरिफ से छूट…जानिए ट्रम्प ने क्यों बदला फैसला
क्रिकेट फेस्ट आयोजन का मकसद इस आयोजन का उद्देश्य क्रिकेट को जमीनी स्तर पर पहुंचाना और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व रणजी खिलाड़ी कोच और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक भी हिस्सा ले रहे हैं। गंभीर इस मौके पर चयनित छात्रों के साथ एक विशेष मार्गदर्शन सत्र में भी शामिल हुए, जिसमें उन्होंने युवाओं को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया।
ये भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल रमेश बैस ने फिर दिखाई सक्रियता, मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिया बड़ा बयान
इसके अलावा गंभीर ने क्रिकफेस्ट 2025 की आधिकारिक जर्सी का भी अनावरण किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी मौजूद रहे। क्रिकफेस्ट 2025, छत्तीसगढ़ में उभरते क्रिकेट प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में देखा जा रहा है।