BILASPUR NEWS. प्रदेश में लगातार रेलवे की ओर से अधोसंरचना के कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। यहीं वजह है कि ट्रेनें लगातार रद की जा रही है। लेकिन इस बार ट्रेन रद करने के बजाए रेलवे ने स्टॉपेज को बदला है। प्रदेश से गुजरात जाने वाली कुल 10 ट्रेनों के स्टॉपेज बदले गए है। इसमें से 8 ट्रेनों को उसके गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा व अन्य दो ट्रेनों को उधना रेलवे स्टेशन से शुरू की जाएगी।
बता दें, पश्चित रेलवे मुंबई मंडल के सूरत स्टेशन पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है। इसी वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल बिलासपुर जोन से गुजरात जाने वाली 10 ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव करने का फैसला लिया गया है।
रेलवे प्रशासन ने इस स्टॉपेज से रेलवे यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए खेद जताया है। लेकिन ये स्टॉपेज अस्थायी रूप से है। डेवलपमेंट के कार्य पूर्ण होने पर पुनः इनका ठहराव बदला दिया जाएगा।
इन ट्रेनों का बदला गया है स्टॉपेज
-गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 3 अप्रैल से आगामी आदेश तक उधना स्टेशन प्रारंभ व समाप्त होगीं।
-इसी तरह से गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस पोरबदंर से चलने वाली 3 अप्रैल से आगामी आदेश तक उधना स्टेशन से प्रारंभ होगी।
-गाड़ी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस ओखा से चलने वाली 6 अप्रैल से आगामी आदेश तक उधना से शुरू होगी।
-गाड़ी संख्या 22906 शालीमार ओखा एक्सप्रेस शालीमार से चलने वाली 8 अप्रैल से आगामी आदेश तक उधना से शुरू होगी।
-इसी तरह से गाड़ी संख्या 13426 सूरत मालदा टाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस अब सूरत के बजाए उधना स्टेशन से आगामी आदेश तक रवाना होगी।
-गाड़ी संख्या 13425 मालदा टाउन सूरत साप्ताहिक एक्सप्रेस अब उधना स्टेशन पर समाप्त होगी।