RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका है। कृषि विभाग में सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 17 पदों पर भर्ती होगी, जिसके लिए 13 अप्रैल को व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 128 पदों पर सब इंजीनियर की भर्ती होगी। यह परीक्षा भी अप्रैल में ही होगी। इनके लिए सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती के लिए सभी संभागीय मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए अक्टूबर 2023 में वैकेंसी निकली थी।

इस तरह से करीब डेढ़ साल बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जा चुके हैं। अधिकारियों के अनुसार परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर परीक्षा केंद्र जाएं। इसके बगैर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा के लिए जो निर्धारित समय है, उससे एक घंटे पहले पहुंचे।
ये भी पढ़ें: Breaking: छत्तीसगढ़ में सीपीआई के 6 नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी, जानिए ACB-EOW क्यों कर रही कार्रवाई

गौरतलब है कि व्यापमं से इस साल 32 परीक्षाएं होंगी। इसके लिए जनवरी में कैलेंडर जारी किया गया था। कैलेंडर के अनुसार दो परीक्षा जैसे, प्रयोगशाला सहायक और मत्स्य निरीक्षक की मार्च में आयोजित की गई। अप्रैल में सांख्यिकी अधिकारी और पीएचई सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। व्यापमं से अप्रैल तक भर्ती परीक्षाएं होंगी। इसके बाद मई में प्रवेश परीक्षाओं का दौर शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत समेत इतने देशों पर लगे टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोका, चीन पर 125% किया…जानिए ऐसा क्यों

इसमें प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट, एमसीए प्रवेश परीक्षा, प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, बीएड-डीएलएड आदि की प्रवेश परीक्षाएं शामिल हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। यह परीक्षाएं 5 जून तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद फिर भर्ती परीक्षाओं का सिलसिला शुरू होगा। व्यापमं से परीक्षाएं 21 दिसंबर तक होंगी दूसरी ओर, लैब टेक्नीशियन भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 21 अप्रैल से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: अब इंस्टाग्राम ने बढ़ाई सख्ती, 16 साल से कम उम्र के बच्चे लाइव नहीं कर सकेंगे, लेकिन ये जरूरी होगा

इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने सूचना जारी की है। व्यापमं की ओर से अक्टूबर 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके नतीजे पिछले महीने जारी हुए थे। उच्च शिक्षा विभाग, छग शासन के तहत 260 पदों पर लैब टेक्नीशियन की भर्ती होगी। बुधवार को दस्तावेज सत्यापन के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। इसके अनुसार 21 और 22 अप्रैल को 90-90 यानी 180 अभ्यिर्थयों को बुलाया गया है, जबकि 23 अप्रैल को 80 अभ्यिर्थयों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा।
ये भी पढ़ें: ADEO भर्ती: इतने पदों के लिए आवेदन शुरू, 15 जून को होगा Exam, इन्हें मिलेगा बोनस अंक

क्षेत्रीय अपर कार्यालय उच्च शिक्षा रायपुर, रूसा कार्यालय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से होगा। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दस्तावेज सत्यापन के लिए फॉर्म भी जारी किए गए हैं। इसे उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट से निकाला जा सकता है। इस फॉर्म में विभिन्न दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न करना जरूरी है, जैसे छत्तीसगढ़ का निवास प्रमाण पत्र। स्थायी जाति प्रमाण पत्र। अंकसूचियों की छायाप्रति। दिव्यांगता प्रमाण पत्र, व्यापमं में प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन की प्रति। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि। दस्तावेज सत्यापन को लेकर विस्तृत जानकारी उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी की गई है।



































