RAMNAVMI POOJA. इस वर्ष रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल को पड़ रहा है। प्रभु श्रीराम के बाल रूप रामलाल की पूजा कैसे की जाए। किन मंत्रों का उच्चारण करना हितकर है। पूजा में क्या-क्या सामग्री इस्तेमाल की जाती है। पूजा करते समय कौन से वस्त्र पहनने चाहिए और किस दिशा में बैठना चाहिए। इसके साथ ही रामनवमी पर रामलला की पूजा का समय भी इस खबर में tirandaj.com आपको बता रहा है।
कार वॉश पर निगम प्रशासन ने लगाया बैन, संचालकों ने जताया विरोध, कहा रोजी-रोटी पर खतरा
रामलला की पूजा का समय
रामनवमी के दिन पूजा के लिए कुल ढाई घंटे का विशेष समय रहेगा
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक भगवान श्रीराम की पूजा करना शुभ माना गया है
पूजा की विधि
भगवान श्रीराम माता सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्तियों को एक साफ चौकी पर रखें
इन सभी प्रतिमाओं को जल और पंचामृत से स्नान कराएं
इसके बाद चंदन रोली फूल और अक्षत चढ़ाएं
धूप दीप प्रज्वलित करें और मौसमी फल तथा नैवेद्य अर्पित करें
आरती करें और मंत्रों का जाप करें
श्रीरामचरितमानस की चौपाइयों का पाठ इस दिन विशेष फलदायक माना जाता है
पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री
फूलों में केतकी चंपा मालती कमल गेंदा गुलाब और कुंद
पत्तों में तुलसी बिल्वपत्र शमी कुशा और भृंगराज
मंत्र जाप कैसे करें
मंत्र जाप करते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें
पीले या सफेद आसन पर बैठें और तुलसी की माला से जप करें
रामनवमी के मंत्र
ॐ रां रामाय नमः
आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसंपदाम
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम
रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेदसे
रघुनाथाय नाथाय सीताया पतये नमः
ॐ दशरथये विद्महे सीतावल्लभाय धीमहि
तन्नो राम प्रचोदयात
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे
सहस्रनाम तत्तुल्यं रामनाम वरानने
कौन से वस्त्र पहनें
रामनवमी पर सफेद या पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ होता है
यह रंग श्रीराम को प्रिय माने जाते हैं
बिलासपुर में इस तारीख से शुरू होगी पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता, जानें ऑनलाइन आवेदन के लिए नियम-शर्तें
पूजा के दौरान क्या करें
घर में दीपक जलाएं
स्नान के बाद घर की सफाई करें
गंगाजल का छिड़काव करें
चंदन का तिलक लगाएं
फिर घर में घी के दीपक जलाएं
मंत्र जाप करते समय भी दीपक जलाना शुभ माना गया है