BILASPUR NEWS. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। लोगों के इस घटना को लेकर आक्रोश है। इस घटना में रायपुर के कारोबारी की भी मौत हुई है। वहीं इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। इसको लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया। बिलासपुर में लोगों ने आतंकवादियों को सबक सीखाने की मांग की साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तानी झंडे को जलाया।
बता दें, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 27 से अधिक हिन्दू पर्यटकों को आतंकवादियों ने मार दिया। कुछ तो ऐसे थे जिनकी हाल-फिलहाल ही शादी हुई थी। तो वहीं कुछ परिवार के साथ गए हुए थे। उनको पत्नी व बच्चों के सामने ही गोली मार दी। इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है।
वहीं इस घटना की निंदा भी की जा रही है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत लगातार प्रयास करता रहा है। इस घटना के बाद से ही लोगों ने प्रदर्शन किया जा रहा है। बिलासपुर में गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तानी झंडा जलाया।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ के इन जिलों में चलेंगी हीट वेब! मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
राजनेताओं की भी प्रतिक्रिया आ रही सामने
पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले के बाद से प्रदेश के राजनेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी एक्स अकाउंट पर लिखा कि कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला दुखद है, कायराना है। इस कायराना हमले के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। हमारे जवान करारा जवाब देंगे।
वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि अभी एक हफ्ते पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को प्रभावी रूप् से कम कर दिया गया है लेकिन हाल ही में पहलगाम हमले ने उस कथन को तोड़ दिया है।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने लिखा है जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अमानवीय और दिल दहला देने वाला है। डॉक्टर रमन सिंह ने रायपुर के बिजनेस मेन दिनेश मीरानिया की आतंकियों ने हत्या कर दी इस पर शोक जताया है और इस खबर को अत्यंत पीड़ादायक बताया है।