BOLLYWOOD NEWS. बॉक्स ऑफिस में बॉलीवुड की फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं। इस बीच, बड़े पर्दे पर डॉन-3 रिलीज होने वाली है। अभिनेता रणवीर सिंह की यह फिल्म काफी चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी थी, लेकिन उन्होंने अपनी गर्भावस्था के कारण इस फिल्म से किनारा कर लिया। अब फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा के बाहर होने के बाद ‘डॉन 3’ की स्टार कास्ट में अब कृति सेनन शामिल हो गई हैं। फिल्म में लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाने के लिए मेकर्स ने कृति से संपर्क किया था और कहानी सुनने के बाद एक्ट्रेस तुरंत इसके लिए हामी भर दी है। डॉन 3 में कृति की जोड़ी रणवीर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार परदे पर साथ दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमला: मोदी सरकार के 5 बड़े फैसलों से डरा पाकिस्तान, जानिए इससे पड़ोसी मुल्क में कितना असर पड़ेगा
बता दें कि डॉन का मूल संस्करण 1978 में आया था, जिसमें अमिताभ बच्चन ने डॉन की भूमिका निभाई थी और उनके साथ जीनत अमान मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इसके बाद 2006 में फरहान ने शाहरुख खान के साथ डॉन का रीमेक बनाया था। हालांकि अभी तक सबसे सफल अमिताभ बच्चन की डॉन को ही माना जाता है।
ये भी पढ़ें: अब WhatsApp में वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन का नया ऑप्शन, इन यूजर्स को ही मिलेगा लाभ
वहीं, निर्देशक संजय लीला भंसाली फिल्म लव एंड वॉर लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट लीड रोल में दिखाई देंगी। वहीं रणबीर कपूर और विकी कौशल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार…‘फिल्म के लिए दर्शकों को लंबा इंतजार करने होगा।
ये भी पढ़ें: छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में शिक्षक बर्खास्त, छात्रा के गर्भवती होने पर खुला राज
पहले यह फिल्म क्रिसमस में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर कहा गया कि यह फिल्म ईद 2026 में दर्शकों के बीच आएगी। अब एक बार फिर लव एंड वॉर की रिलीज को टाल दिया गया है। दरअसल फिल्म के शेड्यूल में एक वॉर सीक्वेंस शामिल है, जिसे भंसाली बड़े स्तर पर शूट करने वाले हैं। इसकी शूटिंग नवंबर में होगी।
बता दें कि ‘लव एंड वॉर’ की कहानी प्यार, वफादारी, बलिदान और रिश्ते के फैसलों के आस-पास घूमने वाली है। बताया जा रहा है कि आलिया फिल्म में एक जैज गायिका की भूमिका निभाने वाली हैं। भंसाली इससे पहले गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया के साथ काम कर चुके हैं। सांवरिया के बाद यह रणबीर और भंसाली की साथ में दूसरी फिल्म है।