RAIPUR NEWS.छत्तीसगढ़ में रह रहे पाकिस्तानी हिंदुओं को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। इस मामले को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अल्पसंख्यक/पीड़ित अभी रह सकते हैं, ये लोग CAA के तहत नागरिकता भी ले सकेंगे। गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें:भारतमाला परियोजना से जुड़ी बड़ी कार्रवाई, इस बिल्डर्स के ऑफिस में EOW ने की छापेमारी
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने का निर्देश दिया था। जिसके बाद से ही पाकिस्तानी हिंदुओं के सामने भी दुविधा की स्थिति बनी थी। बीते दिनों कुछ पाकिस्तानी हिंदुओं ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की थी, और उन्हे राहत देने की मांग रखी थी। जिसपर विजय शर्मा ने कहा था कि वे केंद्र से दिशा निर्देश लेकर आगे की कार्यवाही करेंगे।
वहीं नक्सली आपरेशन को लेकर तेलंगाना में कुछ संगठनों ने शांति वार्ता की पहल की है, इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि आखिर यह लोग होते कौन है? कौन है ये लोग, दाल में जरूर कुछ काला है। नक्सली बताएं उनकी तरफ से कौन बात करेंगे? बस्तर में कई बड़ी घटनाएं हुई तब कहां थे? कई बड़े हमले के बाद वार्ता के लिए क्यों नहीं आए? कई ग्रामीण और कई नेता मारे तब क्यों नहीं आए? जाहिर है कि गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों से सीधा सवाल किया है कि नक्सलियों की तरफ से चर्चा के लिए कौन आएगा पहले यह बताएं?
बता दें कि कर्रेगुटा पहाड़ी पर 8 दिनों से नक्सल करवाई जारी है। इस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि आज तेलंगाना वाले फंस रहे हैं तो पीड़ा हो रही है, छत्तीसगढ़ के आदिवासी मारे गए तो पीड़ा नहीं हुई। छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ में 400 से ज्यादा नक्सली मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें:जुआ प्रकरण में लापरवाही भिलाई थाना प्रभारी को पड़ी भारी, एसएसपी ने किया लाइन अटैच
दरअसल, बहुत पहले से कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में नक्सली यहीं के आदिवासी हैं, जो सामने आते हैं और इनको कंट्रोल करने वाले तेलंगाना आंध्र प्रदेश के हैं। जब पुलिस मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ के आदिवासी नक्सली मारे जाते थे तब कोई पीड़ा नहीं होती थी लेकिन आज हो रही कार्रवाई में उनके सभी बड़े लीडर्स फंसे हुए हैं और अपनी जान बचाने के लिए अब शांति वार्ता की बात कह रहे हैं।