SUKMA NEWS. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खात्मे की डेडलाइन तय कर दी है। इसी क्रम में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं या जवानों उन्हें खत्म कर रहे हैं। इस बीच, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा नक्सलियों के गढ़ रायगुड़ेम पहुंचे। यह इलाका लम्बे समय से नक्सलियों के कब्जे में था, लेकिन अब इसे जवानों ने नक्सलियों के आतंक से आजाद कर दिया है। रायगुड़ेम के इतिहास में पहली बार कोई मंत्री लोगों की सुध लेने के लिए पहुंचा।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपनी पहली आमद में लोगों के साथ चौपाई लगाकर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने विजय शर्मा से अपने अनुभव भी शेयर किए। नक्सलियों को देख-देखकर ऊब चुके ग्रामीणों के लिए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात किसी उत्सव से कम नहीं था। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाने से पहले जगरगुंडा के रायगुड़ेम में जवानों से मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: अब आधार कार्ड से वोटर आईडी घर से ही कर सकेंगे लिंक, जानिए आसान प्रक्रिया
सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड के अतिसंवेदनशील इलाके में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे। यहां पर उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर जमीन पर बैठ कर उनकी समस्या सुनी। डिप्टी सीएम शर्मा सुकमा जिला के रायगुडम जवानों के साथ बाइक में बैठकर पहुंचे। नक्सल प्रभावित पहली किसी मंत्री का दौरा है।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नर्सिंग में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, मई-जून में होगी परीक्षा…जानें प्रक्रिया
बता दें कि आज़ादी के बाद पहली बार नक्सलगढ़ रायगुड़म कोई मंत्री पहुँचे है। कोंटा विकास खंड के जगरगुंडा इलाके में मौजूद रायगुड़म में जवानों से डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मुलाक़ात की। इसके बाद वे जवानों के साथ बाइक पर सवार होकर डिप्टी सीएम ग्रामीणों से मिलने शिविर स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमीन में बैठ ग्रामीणों से चर्चा कर उनके समस्याओं को जाना।
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, इससे इतने अरब का बोझ, जानिए किन देशों में कितना टैक्स लगा
इस दौरान गृहमंत्री शर्मा के साथ बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, सीआरपीएफ डीआईजी सूरजपाल वर्मा, कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव, एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ कमांडेंट नवीन मौजूद थे। इसके बाद बाइक में सवार होकर बीहड़ इलाके में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मुलाकात की।
ये भी पढ़ें: GST राजस्व वृद्धि मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में नंबर वन, दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। पहले दिन वे राज्य के प्रमुख नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वहीं दूसरे दिन याने 5 अप्रैल को गृहमंत्री शाह बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां वे मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके अलावा एंटी-नक्सल अभियान के ऑपरेशन कमांडरों के साथ संवाद भी करेंगे।