RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में आज यानी 8 अप्रैल से सुशासन तिहार की शुरूआत हो गई है। प्रदेश के साथ—साथ राजधानी रायपुर में भी लोगों से उनकी समस्या मांगने का काम शुरू हो गया है। खुद रायपुर कलेक्टर आज फील्ड का दौरा कर सुशासन तिहार की तैयारियों का जायजा लिया। रायपुर नगर निगम के सभी 70 वार्ड, 10 जोन कार्यालय, 1 मुख्यालय समेत 10 अन्य जगहों पर भी शिकायत पेटी के साथ टीम को उतारा गया है। कोई भी नागरिक यहां अपनी शिकायत जमा करा सकते हैं।
इसके अलावा बीरगांव में 60 जगहों पर और करीब 450 जिला पंचायतों में भी शिकायत पेटी रखी गई है। कोई व्यक्ति चाहें तो सुशासन तिहार की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी समस्या सरकार और जिला प्रशासन तक पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ेंःकोरबा में शिक्षक ने की नाबालिग छात्रा से रेप की कोशिश, लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा
रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि ये तिहार तीन चरणों में होगी। 8 से 11 अप्रैल तक शिकायत ली जाएंगी। उसके बाद उन समस्याओं के समाधन पर काम शुरू किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा मॉनिटरिंग सेल भी तैयार किया गया है।
आपको बता दें कि सुशासन तिहार—2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है।