RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में महादेव बैटिंग ऐप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि इसी तरह के एक और गजानन ऐप का मामला सामने आ गआ है। इस ऐप के पीछे कांग्रेसी नेता का हाथ होना बताया जा रहा है। इस बात के खुलासे के बाद भाजपा फिर से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा माफिया को संरक्षण देती आई है। जुआ, शराब, सट्टा मामलों में भी कांग्रेसी नेता के नाम आते हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि गजाजन मामले की जांच होगी और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होगी।
ये भी पढ़ेंःअमित शाह के बस्तर दौरे पर विपक्ष ने उठाए सवाल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया करारा जवाब
उधर, प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इस मामले में कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह महज संयोग नहीं हैं। महादेव बैटिंग ऐप को तब सरकारी संरक्षण में पाला पोसा गया था। राजनीतिक रसूख के चलते ऐसे काम पूर्व की सरकार में होते आए हैं। लिहाजा, गजानन ऐप कोई अनहोनी बात नहीं नहीं लगती। उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। सरकार जरुरी कार्रवाई करेगी।
महादेव सट्टा एप के बाद अब छत्तीसगढ़ में तेजी से गजानंद सट्टा एप और आशीर्वाद सट्टा एप पैर पसार रहा है। चिंता की बात यह है की भिलाई की तरह इन एप को बनाने वाले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा के बताए जा रहे हैं। और ये तिल्दा में रह कर ही अपना धंधा चला रहे हैं। जैसे महादेव सट्टा एप में कांग्रेसी नेताओं के शामिल होने का आरोप है वैसे ही अब आरोप लग रहे हैं की गजानंद और आशीर्वाद सट्टा एप के संचालक कांग्रेस बैंकग्राउंड से हैं। बताया जा रहा है की किसी नंदु नाम के आदमी द्वारा यह एप बनवाया गया था। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।
गजानंद सट्टा एप के अलावा आशीर्वाद सट्टा एप भी लोगों को अपने शिकंजे में कस रहा है, पुलिस सूत्रों के अनुसार इसका मुख्य प्रमोटर भी तिल्दा का ही रहने वाला है। प्रमोटर का नाम इंदर बताया जा रहा है, आरोप है आशीर्वाद सट्टा एप का प्रमोटर कांग्रेस सरकार के सीएम समेत दमदार नेताओं का बेहद करीबी थी। पूर्व में यह न्यूज एजेंसी चलता था। और अब अपना सट्टा एप का धंधा चमकाने दूसरे सटोरियों से संबंधित खबरें लीक कर तेजी से अपना धंधा बढ़ा रहा है। इसके लड़के कार में सफर करते हुए सट्टा एप का संचालन करते हैं ताकि पुलिस लोकेशन न ट्रेक कर सके।
वहीं 2 अप्रेल को रायपुर की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत वार्ड नंबर 6 स्थित एक मकान में एक 18 साल सटोरिए हर्ष पंजवानी पिता इंजर पंजवानी को गिरफ्तार किया। आरोपी हर्ष पंजवनी अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में सेट-अप तैयार कर Gajanand app से ऑन-लाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। आरोपी हर्ष के पास से कई बैंक पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड और चेकबुक मिली है।
भाजपा के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है कि भाजपा कार्यकर्ता खुद सट्टा चला रहे हैं चाहे रायपुर हो या तिल्दा। इसकी जांच करवाई जा सकती है, कुल मिलाकर कर आरोपों को बीच सट्टा एप चलाने वाले जमकर मोटी कमाई कर रहे हैं और प्रदेश में इस पर जमकर राजनीति हो रही है।