JASHPUR NAGAR NEWS. पूरे देश में पहलगाम आतंकी हमले की ही चर्चा है। इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत सख्त कार्रवाई की तैयारी में है, तो वहीं नेताओं की बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच, कुनकुरी के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता यूडी मिंज का सोशल मीडिया अकाउंट से एक विवादित पोस्ट सामने आया। इसमें लिखा था कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारत की हार निश्चित है। इस पोस्ट में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद बनने वाली स्थिति और चीन के दबाव को लेकर कई तथ्यात्मक बातें भी थीं।
सोशल मीडिया के इस पोस्ट के अंत में यह भी लिखा था कि जो लोग पाकिस्तान से युद्ध करना चाहते हैं, उन्हें अग्निवीर बनाकर सेना में भेज देना चाहिए। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मिंज को गद्दार जैसे कमेंट करते हुए जमकर ट्रोल किया। चारों तरफ से घिरने के बाद यूडी मिंज ने एक नया सोशल मीडिया पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। उन्होंने लोगों से किसी भी पोस्ट या मैसेज पर ध्यान न देने की अपील की।
ये भी पढ़ेंःभिलाई में बड़ा हादसा…तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, परखच्चे उड़े, युवक-युवती की दर्दनाक मौत
लोगों ने यूडी मिंज की पार्टी कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी तक को नहीं छोड़ा। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने भी पोस्ट पर कमेंट किया। कई आम लोगों ने सोशल मीडिया पर मिंज को खरी खोटी सुना डाली। श्रीवास ने कहा कि ये सेना का मनोबल तोड़ने वाला पोस्ट है, जो बिल्कुल बर्खास्त नहीं किया जाएगा।
सैलानियों पर आतंकी हमले से पूरे देश में आक्रोश है। ऐसे अपने पोस्ट पर भारत की हार तय करते हुए यह कायराना पोस्ट है। इस पर मिंड के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए।
ये लिखा अपने पोस्ट में
देश में बेरोज़गारी पिछले 45 साल में सबसे ज़्यादा है। महंगाई बेलगाम हो गई है। ऐसी स्थिति में कोई भी युद्ध आत्मघाती होगा और दोनों देशों की मेहनतकश जनता पर असहनीय बोझ पड़ेगा। यह समय भारत, पाकिस्तान और चीन के लीडरशिप को साथ बैठकर आतंकवाद की समस्या का निदान ढूंढने का है। जो भारतीय युद्ध के समर्थन में हैं, उन सबको अग्निवीर बनाकर बॉर्डर पर भेज देना चाहिए।