RAIPUR NEWS. बॉलीवुड के फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप लगातार विवादों में घिरते जाते हैं। ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने पर चारों तरफ आलोचना हो रही है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कोतवाली पुलिस थाने में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह एफआईआर पंडित नीलकंठ त्रिपाठी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई, जिसमें कश्यप पर ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया गया है।
यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और धारा 302 के तहत दर्ज की गई है, जो सामाजिक विद्वेष फैलाने और अन्य गंभीर आरोपों से संबंधित है। हिंदू समुदाय के सदस्यों ने रायपुर पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर फिल्म निर्माता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कोतवाली पुलिस थाने के अधिकारियों ने पुष्टि की कि शिकायत को औपचारिक रूप से दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: कानन पेंडारी जू में सफेद शेर की मौत, अब छत्तीसगढ़ में तीन ही शेर बचे…जानिए कैसे गई जान
रायपुर में एक दिन पहले समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। समाज के लोगों की शिकायत पर ही यह केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इस विवादित बयान के बाद अनुराग कश्यप ने माफी मांग ली है, लेकिन पूरे देश में ब्राह्मण समुदाय अनुराग के खिलाफ थानों में शिकायत दर्ज करा रहा है।
ये भी पढ़ें: Alert हो जाएं नहीं तो Gmail पर होगा खतरनाक साइबर अटैक, यूजर्स तुरंत करें ये काम
दरअसल, फिल्मकार अनुराग कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म फुले, जो समाज सुधारकों ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है, रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई है। फिल्म पर जातिवाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं, जिससे इसे लेकर विरोध शुरू हो गया है।
विवाद को और हवा तब मिली जब अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अपनी नाराजगी जताई। इस पोस्ट में ब्राह्मण समाज को लेकर की गई उनकी टिप्पणी पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: CG के स्वास्थ्य मंत्री के भोजन के लिए लाया गया पनीर निकला अमानक, सैंपल की जांच में हैरान करने वाले खुलासे
इस ट्रोलिंग के बाद अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि मैं माफी मांगता हूं, लेकिन अपनी पूरी पोस्ट के लिए नहीं, बल्कि उस एक लाइन के लिए जो गलत तरीके से ली गई और नफरत फैलाई गई।
उन्होंने आगे कहा कि कोई भी बयान इतना अहम नहीं होता जितना आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और अपने लोग होते हैं। उन्हें रेप और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं और यह सब वे लोग कर रहे हैं जो खुद को संस्कारी कहते हैं।