KESHKAL NEWS.छत्तीसगढ़ के फरसगांव में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही बाइक सवार पिता और बेटी की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। लोग इस घटना से काफी दुखी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना केशकाल की है। दरअसल, यहां पिता अपनी बेटी को लेकर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही पिता और बेटी की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
इसके पहले ही बीती रात बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के पेण्डारी गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई थी। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक देर रात एक आर्केस्ट्रा प्रोग्राम से लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आए दिन लोग सड़क हादसें का शिकार हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में छोटे वाहन चालक जैसे बाइक सवार या फिर कार सवार लोगों की मौतें हो रही हैं। क्यों कि ट्रक या हाइवा की तेज रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। कुछ समय के लिए लोग आक्रोशित होते हैं उसके बाद फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है।