अभय तिवारी
BALODA BAZAR. बीते सोमवार को कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत सदस्य के पति योगेन्द्र विमल देवांगन ने कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लखमईसत्ती निवासी मृतक किसान चंद्रिका साहू के घर जाकर अन्य दो साथियों के साथ मारपीट और अश्लील गाली गलौज की थी।
दोपहर 3:30 बजे चंद्रिका प्रशाद साहू अपने घर में था कि तभी योगेन्द्र विमल देवांगन उर्फ मुन्ना अपने साथियों के साथ घर पर आया और घास ज़मीन पर रेत डंप करने की बात को लेकर विवाद करने लगा।
मामला आगे बढ़ा और चंद्रिका साहू के साथ मारपीट करते हुए उसके साथ अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
इससे मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर चंद्रिका साहू द्वारा खेत में इस्तेमाल आने वाले कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर लिया गया। अपराध की सूचना मिलते ही थाना कसडोल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए कांग्रेस नेता एवं अन्य दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के नाम
1. योगेंद्र विमल देवांगन उर्फ मुन्ना उम्र 53 साल निवासी ग्राम कटगी थाना कसडोल
2. फिरू यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम कटगी
3. पंकज देवांगन उम्र 28 साल निवासी ग्राम कटगी