अभय तिवारी
BALODA BAZAR. अप्रैल महीने की पहली तारीख को लवन थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम डोंगरीडीह में 14 वर्षीय बालक का शव महानदी किनारे रेत में दबा हुआ मिला था। शव मिलने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ था।
शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं जांच में शव डोंगरीडीह निवासी 14 वर्षीय बालक का होना पता चला जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले ही लवन थाना में दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संदेह के आधार पर गोविंदा कोसले, मोगरा घृतलहरे, मीना घृतलहरे एवं 3 नाबालिग बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिससे हत्या के संबंध में चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ेंःबालोद के जगन्नाथ स्टील प्लांट में हादसा, बिहार के मजूदर की मौत के बाद हंगामा
घटना को इस प्रकार से दिया अंजाम
ग्राम डोंगरीडीह की मोंगरा बाई धृतलहरे एवं मीना द्वारा मृतक बालक को मारने के लिए ₹50,000 का सुपारी ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंदा कोसले को दिया गया था एवं मृतक बालक का फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल में भेजा गया था। इसके बाद आरोपी गोविंद द्वारा हत्या करने के लिए 03 अपचारी बालकों को योजना में शामिल किया गया।
योजना अनुसार दिनांक 30 मार्च को रात्रि करीबन 8:00 बजे आरोपियों द्वारा मृतक बालक को बहाना बनाकर अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर महानदी ले जाया गया, जहां आरोपियों द्वारा बेल्ट से बालक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। हत्या करने के पश्चात आरोपियों द्वारा मृतक बालक के शव को रेत में छुपा दिया गया जिसके बाद सभी आरोपी वहां से भाग गए।
ये भी पढ़ेंःपुलिस आरक्षक के घर से AK-47 सहित 90 नग ज़िंदा कारतूस चोरी, SP ने शुरू की मामले की जांच
आपसी विवाद एवं शक ने ले ली नाबालिग की जान
मृतक बालक के पिता की दो पत्निया है। एक का नाम मीना धृतलहरे एवं दूसरे का नाम दुर्गा धृतलहरे है। मृतक दुर्गा धृतलहरे का पुत्र था। दुर्गा द्वारा सौतेली मां मीना बाई को मृतक बालक को भी अपने साथ रखने का ताने मारते रहती थी। साथ ही उसका कुछ देखभाल नहीं करने संबंधी बातें बोलकर भी ताने मारती थी, जिससे मीना धृतलहरे आक्रोषित थी।
इसके साथ ही आरोपिया मोंगरा धृतलहरे जो कि मृतक की सगी चाची है, उसका भी मृतक परिवार के साथ अवैध संबंध की शंका होने पर से अनबन चल रही थी। उक्त बातों को लेकर दोनों महिलाओं द्वारा मृतक बालक की हत्या करवाने की योजना बनाई गई, जिसके लिए मोंगरा धृतलहरे के पूर्व परिचित ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंद कोसले से संपर्क कर उसे मृतक बालक की हत्या करने के लिए ₹50,000 की सुपारी दी गई थी।
आरोपियों के नाम
1. गोविंद कोसले उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सरखोर थाना लवन
2. मोंगरा घृतलहरे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन
3. मीना घृतलहरे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम डोंगरीडीह थाना लवन
4. अपचारी बालक कुल 3