BILASPUR NEWS. फर्जी डॉक्टर नरेंद्र जॉन का मामला छत्तीसगढ़ में भी गरमाता जा रहा है। कांग्रेस इसे लेकर आक्रामक हो गई है। डॉक्टर नरेंद्र जॉन और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ FIR और कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी के अगुवाई में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक सहित अन्य पदाधिकारी इसमें शामिल रहे।
कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपते हुए डॉक्टर नरेंद्र जॉन और अपोलो प्रबंधन के खिलाफ जांच और FIR दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि, अपोलो प्रबंधन और डॉ नरेंद्र जॉन की कारगुजारियों के कारण कई मरीजों की जान चली गई।
छत्तीसगढ़ के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष स्व राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का भी सर्जरी अपोलो में उसी डॉक्टर ने किया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। ऐसे और भी कई लोग हैं, जो अपोलो और डॉक्टर जॉन की लापरवाही के शिकार हुए हैं।
ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा जोरों पर, रेस में सबसे आगे हैं ये नाम…देखें
इसमें अपोलो प्रबंधन की सबसे बड़ी लापरवाही है कि, उन्होंने बिना वेरिफिकेशन के ऐसे फर्जी डॉक्टर की न केवल नियुक्ति की बल्कि उनसे कई सर्जरी भी कराए। कांग्रेस ने मांग करते हुए कहा कि, डॉक्टर की नियुक्ति से लेकर ड्यूटी और सर्जरी तक की पूरी जांच होनी चाहिए।
इसमें अपोलो प्रबन्धन की भूमिका की भी जांच की जाए, कि अपोलो ने किस आधार पर डॉ जॉन को नियुक्ति दी। कांग्रेस ने इसके साथ ही अपोलो प्रबंधन और डॉ जॉन के खिलाफ जांच के लिए एक विशेष जांच कमेटी बनाने और FIR दर्ज करने की मांग की है।
इधर, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मामले में कांग्रेसियों को उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अधिकारियों का कहना है, मामला पुराना है, लिहाजा तात्कालीन जानकारियां तलब की जा रही हैं, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।
गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश के दमोह में डॉ जॉन के कारगुज़ारियों के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ से भी डॉक्टर जॉन के तार जुड़े हैं। यहां भी बिलासपुर के अपोलो में अपने को कार्डियोलॉजी का स्पेशलिस्ट बताकर डॉ जॉन ने कई आम खास लोगों की सर्जरी की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी।