BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले की कुसमी विकासखंड में अवैध अतिक्रमण पर आज फिरी प्रशासन का बुलडोजर चला है। राजस्व एवं पुलिस की टीम ने एसडीएम के नेतृत्व में 51 मकान को तोड़ा है। ग्राम पंचायत करकली जरहुल और कुसमी के बाबा चौक में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है।
पिछले दिनों दिशा समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेता ने अधिकारियों को अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हेतु निर्देश जारी किया था। उसके बाद कलेक्टर काफी सख्त दिखाई दे रहे थे। आज कुसमी एसडीएम करूंण डहरिया ने एक साथ तीन स्थानों पर कुल 51 मकान को बुलडोजर से तोड़ दिया है।
इन मकानों को तोड़ने के लिए एसडीएम ने चार जेसीबी मशीन को बुलाया था और विवाद से निपटने के लिए दूसरे इलाकों से पुलिस की टीम को भी तैनात किया गया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों की झड़प भी देखने को मिली और काफी विवाद गहरा गया था।
ये भी पढ़ेंःजनपद उपाध्यक्ष की पत्नी समेत 5 लोगों पर FIR दर्ज, PDS का चावल गबन करने के आरोप
कोरबा में चला निगम का बुलडोजर
इधर अवैध अतिक्रमण को लेकर कोरबा नगर पालिक निगम के आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के निर्देशानुसार ताबड़तोड़ कार्रवाई किया जा रहा है। आयुक्त ने अवैध अतिक्रमण को लेकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों के दिए हैं।
अतिक्रमण हटाओ के इस कार्रवाई में नगर निगम आयुक्त को शिकायत मिली थी कि बालको चेक पोस्ट मुख्य मार्ग में पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी के द्वारा स्वयं अतिक्रमण करने के बाद मेडिकल स्टोर के संचालक को मुख्य मार्ग पर पक्का निर्माण करने हेतु संरक्षण दिया जा रहा था।
ये भी पढ़ेंःहाईकोर्ट का बड़ा फैसला कहा प्रमोशन के लिए नियम बनाना नियोक्ता का अधिकार, जानिए पूरा मामला
शिकायत के आधार पर नगर पालिका निगम कोरबा के जिम्मेदार अधिकारी विमल गोयल मौके पर पहुंच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, लेकिन तीन दिन में सामान हटा लेने के निवेदन पर नगर निगम के संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों ने समय दे दिया था। लेकिन समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमण हटाने के बजाए निर्माण कार्य कर रहे थे। अधिकारी द्वारा सूचना मिलने पर नगर निगम के अधिकारी विमल गोयल दलबल के साथ पहुंचे, मुख्य मार्ग पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए उसे मुक्त करा लिया गया है। अतिक्रमणकारियों में पवन मित्तल और अमित सोनी भी शामिल थे, उनके अतिक्रमण को भी नगर पालिक निगम के द्वारा हटाया गया है।