BALOD NEWS. छत्तीसगढ़ में एक अजीब तरह का मामला सामने आया है। बालोद जिले में जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी ने खुद से ही 70 नए जनपद खोलने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही नए जनपदों में दर्जन भर लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर ली। यह मामला तब खुला जब पीड़ित लोगों की नौकरी नहीं लगी। पीड़ित परिवारों ने इसकी पुलिस थाने में शिकायत की। इसके साथ ही इंसाफ की मांग की है।
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में मुख्यमंत्री निवास में भी शिकायत की गई, जिसकी प्रतिलिपि पुलिस के पास पहुंची है। बता दें कि करारोपण अधिकारी पहले जनपद पंचायत गुण्डरदेही में पदस्थ था, अब लोहारा में पदस्थ है। जानकारी के अनुसार बालोद जिले के गुण्डरदेही में करारोपण अधिकारी सूर्यप्रकाश द्विवेदी ने क्षेत्र के कई लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए।
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में फिर मुठभेड़… जैश के कमांडर समेत 3 आतंकी ढेर, एक जवान भी शहीद, इलाके में बढ़ाई गई तैनाती
सूर्यप्रकाश द्विवेदी ने लोगों से कहा कि प्रदेश में 70 नए जनपद पंचायत खुल रहे हैं। सभी जगहों पर कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर कई अन्य पदों पर भर्तियां होगी। यदि कोई पैसा दे तो वो उसकी सरकारी नौकरी लगा सकता है। इसके लिए तीन लाख रुपए में डील तय की गई। सूर्यप्रकाश द्विवेदी के झांसे में कुछ लोग आ गए, जिनमें से कुछ लोगों ने एडवांस राशि दी तो कुछ ने पूरा पैसा दे दिया, लेकिन जब नौकरी नहीं लगी तो लोग थाने पहुंच गए।
ये भी पढ़ें: ESIC में बंपर पदों पर भर्ती होगी…इस बार Age में भी मिलेगी छूट, इस तारीख तक कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन
इस मामले के बारे में ग्राम कुथरेल निवासी गणेश राम साहू ने बताया कि 9 अक्टूबर 2021 को उसने जनपद के पास पैसा दिया था। इस दौरान गांव का एक बुजुर्ग भी उनके साथ था। इस दौरान 70 नया जनपद खुलने की जानकारी देकर मुझे कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाने का झांसा दिया था। 2 बेटी और एक बेटे को नौकरी लगाने की बात कही थी। तीनों के नाम से उसने पैसा दिया है, लेकिन नौकरी नहीं लगी।
ये भी पढ़ें: अब आसानी से बारात के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन…जानिए रेलवे के नए नियम और प्रोसेस
एक और पीड़ित ग्राम जरवाय निवासी धर्मेंद्र साहू ने बताया कि बारी-बारी सूर्यप्रकाश पैसे मांगता था और जनपद के बाहर जा कर पैसे दिया था। मैंने अपने दो बेटों और साले सालियों के लिए पैसे दिए थे। मेरा भाई सरपंच है और ऑडिट कराने जाता था. तब गुण्डरदेही में पदस्थ रहते हुए सूर्यप्रकाश से मुलाकात हुई और हम हम झांसे में आकर फंस गए। इस तरह जगदीश ढीमर जरवाय, पुरुषोत्तम गंजीर बोदल, प्रहलाद वर्मा उतई, बहादुर वर्मा सहित दर्जन भर लोग ठगी का शिकारहुए हैं।
ये भी पढ़ें: दुर्ग में पीड़ित परिवार से मिले विधायक देवेन्द्र यादव, CBI जांच कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग
वहीं, पुलिस अधीक्षक एसआर भगत ने बताया कि नौकरी लगाने के नाम पर शिकायत प्राप्त हुई है, जिसमें दर्जनभर लोगों ने जनपद पंचायत में नौकरी लगाने के नाम पर जनपद पंचायत के एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत को लेकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुण्डरदेही को पूरा जिम्मा सौंपा गया है। सभी पहलुओं की जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।