NEW DELHI NEWS. सोशल मीडिया एप वॉट्सएप (WhatsApp) पर जल्द एक कॉल में फेवरेट नंबरों को चुन सकेंगे। इस फीचर के जरिए एप के माध्यम से कॉल करना बहुत आसान हो जाएगा। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। वहीं, अब एप पर आने वाले वीडियो का प्लेबैक स्पीड बदल सकते हैं। इसमें डेढ़ गुना और दो गुना बढ़ाने का विकल्प दिया जा रहा है।
दरअसल, WhatsApp का इस्तेमाल हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर करता है। क्या आप भी उन वॉट्सएप यूजर में से हैं, जो वॉट्सएप नोटिफिकेशन आने के साथ ही तुरंत फोन हाथ में ले लेते हैं। वॉट्सएप का इस्तेमाल दिन के ज्यादातर समय हो तो हर नोटिफिकेशन के साथ फोन चेक करने की भी आदत होगी।
ये भी पढ़ें: Breaking: होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, महंगाई भत्ते में तीन फ़ीसदी इजाफे का आदेश
WhatsApp पर किसका मैसेज आया है। यह पढ़कर एक पल के लिए आपका मन भी वॉट्सएप की इस ट्रिक को जानने को करेगा। दरअसल, वॉट्सऐप पर यूजर्स को कस्टम नोटिफिकेशन (custom notifications for WhatsApp chat) की सुविधा मिलती है। इसे यूजर्स आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के चक्कर में फायरिंग, नाकेबंदी कर 4 को गिरफ्तार किया, अमेरिकन स्नाइपर, पिस्टल, 12 बोर बंदूक समेत इतने वैपन बरामद
नोटिफिकेशन ट्यून भी चुन सकेंगे
वॉट्सएप चैट कस्टम नोटिफिकेशन के साथ वॉट्सऐप यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए खुद की पसंद से एक नोटिफिकेशन ट्यून चुन सकते हैं।
यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक हर कॉन्टैक्ट के लिए एक अलग ट्यून सेट कर सकता है। यह सेटिंग उन WhatsApp कॉन्टैक्ट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जिनके मैसेज आप रोजाना पाते हैं।
वॉट्सऐप चैट के लिए ऐसे इनेबल करें कस्टम नोटिफिकेशन
सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा।
ये भी पढ़ें: हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी के खिलाफ दो FIR दर्ज, महिला टीचर्स को धमकी देने और लज्जा भंग करने का आरोप
अब किसी स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट की चैट पर आना होगा।
अब टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब कॉन्टैक्ट के प्रोफाइल नेम पर क्लिक करना होगा।
अब प्रोफाइल ओपन होने पर Notifications पर टैप करना होगा।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल 25 साल बाद फिर भिड़ेंगे Team India और न्यूजीलैंड, तब हार गया था भारत, लेकिन अब पलड़ा भारी
अब Notification Tone पर क्लिक करना होगा।
अब फाइल मैनेजर ऑडियो फाइल्स या साउंड पर क्लिक कर सकते हैं।
अपनी पसंद की किसी एक ट्यून को सेलेक्ट करने के बाद इसे सेट करना होगा।
इस सेटिंग के इनेबल होने के साथ जैसे ही आपका कोई स्पेसिफिक कॉन्टैक्ट मैसेज करेगा एक अलग नोटिफिकेशन ट्यून बजेगी। अलग नोटिफिकेशन ट्यून के साथ बिना फोन चेक किए जाना जा सकेगा कि वॉट्सऐप पर किस कॉन्टैक्ट का मैसेज आया है।