RAIPUR NEWS. बस्तर संभाग में ट्राइबल विभाग की ओर से संचालित आदिवासी छात्रावासों में हुई मौत के आंकड़ों को लेकर आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की ओर से पूछे गए प्रश्न पर सरकार ने जो जवाब दिया, उससे विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ। विपक्ष के विधायकों ने सरकार पर मौत के आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया। कवर्धा जिले में बैगा जनजाति के लिए नलकूप खनन योजना में हुए भ्रष्टाचार की गूंज आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में सुनाई दी।

वहीं सदन में जवाब दे रहे मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस सरकार के समय हुई अनियमितता का जिक्र किया, जिसके बाद विपक्षी विधायक सदन में नारेबाजी करने लगे, और फिर सदन से वॉक आउट कर गए।

दरअसल, कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने प्रश्न किया था कि पिछले तीन सालों में आदिवासी छात्रावास या आश्रमों में कितने बच्चों की मौत हुई। इस पर सरकार ने कुल 25 मौतों की जानकारी दी। लेकिन कांग्रेस विधायक ने कहा कि करीब 50 बच्चों की मौत हुई हैं।

सरकार आंकड़े छुपा रही है और सदन में भी गलत जवाब दे रही है। इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सवाल ट्राइबल विभाग द्वार संचालित छात्रावासों में हुई मौत के बारे में पूछा गया था और सरकार ने उसकी पूरी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ेंःबालिका आश्रय गृह जशपुर में नाबालिग लड़की की मौत, अब इन बिंदुओं पर होगी जांच
कवर्धा में नलकूप खनन योजना में हुए भ्रष्टाचार की गूंज
कवर्धा जिले में बैगा जनजाति के लिए नलकूप खनन योजना में हुए भ्रष्टाचार की गूंज आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में सुनाई दी। आज प्रश्नकाल के दौरान भाजपा विधायक भावना बोहरा ने बताया कि 2019 में यहां की बैगा जनजाति के लिए 93 नलकूप खनन की योजना स्वीकृत हुई थी, लेकिन अफसरों ने मिलकर इसमें भ्रष्टाचार किया।

जीआई पाइप की जगह प्लास्टिक की पाइल डाल दी गई। उन्होंने मंत्री से इसकी जांच की मांग की। प्रश्नकाल के दौरान ही कोरबा में आश्रम निर्माण में बड़ी अनियमितता का मुदद् विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने उठाया। उन्होने बताया कि आश्रम निर्माण के लिए 6.62 करोड़ रुपये जारी हुए थे, लेकिन ठेकेदार ने बिना कोई काम किए 4.36 करोड़ का आहरण कर लिया।

ये भी पढ़ेंःजरा सी बात पर पड़ोसी को उतारा मौत के घाट, हंसिए से गले व कंधे पर किए कई वार
एसीबी की रिपोर्ट पर कलेक्टर से जांच कराई गई, और जांच में आरोप भी सही पाए गए। उन्होंने ठेकेदार को प्रतिबंधित करने के साथ उन पर कार्रवाई की मांग की। जिस पर मंत्री केदार कश्यप ने मामले को दिखवा लेने का आश्वासन दिया है।




































