BALOD NEWS. बालोद जिले में शुक्रवार को फिर तेज रफ्तार तीन मोटरसायकल आपस में टकरा गई। जिसमे मौके पर ही 2 मोटरसाइकिल चालक और 1 मासूम बच्चे सहित कुल 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 5 लोग घायल भी हो गए हैं।
बालोद जिला की सड़कों में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेज रफ्तार की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं में लोग काल के ग्रास बन रहे हैं। एक बार फिर आज तीन मोटरसायकल की आपस में हुई टक्कर की वजह से तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
इसमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है। साथ ही घटना में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां तीन घायलों को अन्य अस्पतालों में रिफर किया गया है।
यह पूरी घटना बालोद—धमतरी नेशनल हाइवे में ग्राम जमरूवा में मोड के पास हुई है। बताया गया कि तीन मोटरसायकल चालक जो कि भिलाई निवासी हैं। ये केशकाल जा रहे थे तभी जमरूवा पुल के पास बरही से अपने मोटरसायकल में अस्पताल जा रहे एक दंपत्ति जिसमे एक डेढ़ साल का बच्चा भी था, आपसे में टकरा गए।
मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। जिसमे एक मासूम बच्चा भी शामिल है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, मोनिका ठाकुर ने बताया कि कोतवाली थाना बालोद पुलिस मामले की जांच कार्यवाही में जुट गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बीते दिनों कई बड़ी सड़क हादसों की खबरें आयी हैं। यातायात नियमों को दरकिनार कर वाहन चलाना लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। यातायात विभाग की तमाम सावधानियों के बाद भी दुर्घटनाओं को रोका नहीं जा सक रहा है।