BALRAMPUR NEWS. बलरामपुर जिले के कोतवाली पुलिस की टीम ने महाराष्ट्र पुणे से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बलात्कार के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आनंद विश्वकर्मा है और उसने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ लगभग 5 सालों तक बलात्कार किया था। पीड़िता जब भी शादी की बात करती आरोपी उसके साथ मारपीट करता था और अश्लील गाली गलौज करता था।
बीजापुर में सहायक आयुक्त के घर ACB की दबिश, तीन दिन पहले सील किया गया था घर
पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल अपराध दर्ज किया था लेकिन जैसे ही मामला दर्ज हुआ आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंद विश्वकर्मा फरार हो गया था। पुलिस की टीम ने आरोपी की फरारी में ही कोर्ट में चालान पेश किया था तब कोर्ट ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्थाई वारंट जारी किया था।
पुलिस की टीम लगातार आरोपों की तलाश कर रही थी ऐसे में साइबर सेल और मुखबिर से पुलिस को जानकारी मिली कि महाराष्ट्र के पुणे में एक कंपनी में वह काम कर रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेड मारते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आज कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी को विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायिक निर्माण पर जेल भेज दिया है।
जेल में गैंगस्टर अमन साव के फोटो शूट की खबर से हड़कंप, DIG पहुंचे जेल
पिकनिक मनाने गई युवती के साथ रेप
इसके पहले बलरामपुर जिले में अपने मुंह बोले भाई-बहन के साथ पिकनिक मनाने गई युवती के साथ रेप का मामला सामने आया था। पुलिस के अनुसार, पूरा मामला वाड्रफनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के खरहरा नदी पिकनिक स्पॉट का है। पीड़िता अपने मुंह बोले भाई और बहनों के साथ घूमने गई थी। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी और उसके दोस्त पहले से ही मौके पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे हुए थे।
आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पहले युवती का अपहरण किया, फिर जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने युवती के साथ गए मुंह बोले भाई और बहन को पहले ही बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया था। किसी तरह युवती का भाई पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया था।