BILASPUR NEWS. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बार फिर से 36 ट्रेनों का रद कर दिया है। इससे ट्रेन में सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना होगा। रेलवे ने ट्रेनों को रद करने का निर्णय इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्य को पूरा करने के लिए लिया है। बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली रायगढ़-झारसगुड़ा सेक्सन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन के चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए किया गया है।
ये भी पढ़ेंःबीजापुर में फिर 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 29 लाख के इनामी 10 माओवादी शामिल
बता दें, रायगढ़-झारसगुड़ा सेक्शन के कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी रेलवे लाइन व विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। इसी के लिए 36 यात्री ट्रेनों को रद करने का निर्णय लिया है। वहीं कुछ ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलाई जाएगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनें बीच में ही समाप्त हो जाएगी। ये ट्रेनें 11 से 25 अप्रैल तक रद रहेंगी।
इन ट्रेनों को किया गया रद
-गाड़ी संख्या 68737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 11 व 24 अप्रैल तक रद रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 68738 बिलासपुर रायगढ़ मेमू 11 व 24 अप्रैल तक रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर रायगढ़ मेमू 10 व 23 अप्रैल तक रद रहेगी। इसी तरह से गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू 10 व 23 अप्रैल तक रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 18113 टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस 10 व 23 अप्रैल तक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11व 24 अप्रैल तक रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 18109 टाटानगर-नेता सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस 11 व 24 अप्रैल तक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 18110 नेता सुभाष चंद्र बोस इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस 11 व 24 अप्रैल तक रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 16 व 23 अप्रैल 2025 तक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर संतरागाछी एक्सप्रेस 17 व 24 अप्रैल तक रद रहेगी।
ये भी पढ़ेंःITBP कैंप में नाराज आरक्षक ने ASI के सीने पर मारी गोलियां, मौत…जानिए पूरा मामला
-गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 11, 15, 18, 22 व 25 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 8, 12, 15, 19 व 22 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 एवं 19 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 20821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस 12 व 19 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर कुर्ला एक्सप्रेस 10, 14, 17 व 21 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 12, 16, 19 व 23 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस 11 व 18 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 128969 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस 13 व 20 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस 13 व 20 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12151 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस 9, 10, 16 व 17 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12152 शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस 11, 12, 18 व 19 को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस 10 व 17 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 22893 साईंनगर-शिरडी हावड़ा एक्सप्रेस 10 व 17 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस 11,12, 18 व 19 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस 13, 14, 20 व 21 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12129 पुणे हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 व 24 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 11 व 24 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12859 मुंबई हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 11 व 24 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 11 व 24 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 12, 14, 17 व 19 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12221 पुणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 10, 12, 17 व 19 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12905 शालीमार पोरबंदर एक्सप्रेस 11, 12, 18 व 19 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12905 पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस 9, 10, 16 व 17 अप्रैल को रद रहेगी।
-गाड़ी संख्या 12101 एलटीटी शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11, 12, 18, 19, 21 व 22 अप्रैल को रद रहेगी। गाड़ी संख्या 12102 शालीमार एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23 व 24 अप्रैल को रद रहेगी।