RAIPUR NEWS. एक बार फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ आ रही हैं। राष्ट्रपति विधानसभा के रजत जंयती वर्ष में शामिल होंगी। इस दौरे के दौरान वे सिर्फ दो घंटे ही रायपुर में रहेंगी। विधानसभा में राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्पीकर रमन सिंह की मौजूदगी में वे विधायकों को संबोधित करेंगी। इससे पहले वे सेंट्रल हॉल के सामने कदम्ब का पौधा लगाएंगी और राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति का विशेष विमान आज यानी 24 मार्च की सुबह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा। वहां से वे छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन भी जाएंगी। सुरक्षा कारणों की वजह से इस दौरान एयरपोर्ट की आसपास की सड़कों को डायवर्ट किया गया है। यातायात पुलिस की ओर जारी एडवाइजरी के अनुसार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक एयरपोर्ट जाने वाले लोग एयरपोर्ट टर्निंग से बटालियन होते हुए ओल्ड टर्मिनल का उपयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें: भिलाई में शहीद दिवस पर रक्तदान कैंप, ब्लड, विधायक देवेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान, बीपी-शुगर की जांच भी
इस दौरान नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उपयोग नहीं कर पाएंगे। सुबह की फ्लाइट से आने वाले यात्री भी पुराने एयरपोर्ट से ही बाहर निकल सकेंगे। इसके अलावा लोगों से आग्रह किया गया है कि एयरपोर्ट एवं विधानसभा से मंदिरहसौद, नवा रायपुर आने-जाने वाले लोग अपने काम के तय समय से कुछ देर पहले ही घरों से निकले, ताकि उन्हें आने-जाने में कोई परेशानी न हो।
ये भी पढ़ें: IPL में चेन्नई की बड़ी जीत…13 साल से अपना पहला मैच नहीं जीती है मुंबई इंडियंस, जानिए हार के तीन बड़े कारण
दरअसल, राष्ट्रपति का विधानसभा में कार्यक्रम सुबह 10:30 से 12:30 तक प्रस्तावित है। इस दौरान विधानसभा वाली रोड को बंद रखा जाएगा। इस वजह से विधानसभा से मंदिरहसौद, नवा रायपुर अटल नगर जाने वाले विधानसभा चौक से शहर की ओर जाने वाली सड़क का उपयोग कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: सक्ती में रिटायर्ड शिक्षिका के घर डकैती का मामला, पुलिस ने चार लुटेरों को बिहार से गिरफ्तार किया
इस वजह से इस रुट का उपयोग करने वाले लोग भी अपने तय समय से कुछ देर पहले ही घरों से निकले। जानकारी के अनुसार पूरे शहर के मार्ग को डायवर्ट नहीं किया गया है, लेकिन राष्ट्रपति के रूट में सभी वाहनों के आने-जाने पर बैन रहेगा।
इसके अलावा ट्रैफिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश रिंग रोड नंबर 3 के दोनों ओर रोका जाएगा। राष्ट्रपति के जाने के बाद ही भारी वाहनों को रिंग रोड 3 से आने-जाने की अनुमति दी जाएगी। भारी वाहनों को सड़क किनारे करने का काम यातायात विभाग के जवान करेंगे।