RAIPUR NEWS. कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन द्वारा भाजपा के बागी प्रत्याशी के पक्ष में बयान देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जांच समिति गठित की है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को इस तीन सदस्यीय समिति का संयोजक बनाया गया है।
वहीं, पूर्व विधायक रजनीश सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीनिवास राव मद्दी को सदस्य नियुक्त किया गया है। समिति को 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इस मामले में BJP ने श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन को नोटिस जारी किया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है, इसलिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है। समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
बताया जा रहा है कि मंत्री लखन लाल देवांगन ने नोटिस का जवाब भी दे दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि संगठन में अनुशासन का बड़ा महत्व है और पार्टी इस मामले को गंभीरता से ले रही है।
बता दें कि कोरबा नगर निगम में सभापति पद के लिए हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागी उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। इसके बाद भाजपा ने चुनाव के दौरान बागी उम्मीदवार के पक्ष में दिए गए बयान को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री लखन लाल देवांगन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सत्तारूढ़ पार्टी की प्रदेश इकाई के महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने देवांगन को जारी नोटिस में कहा है, ”नगर निगम कोरबा में सभापति निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद आपके द्वारा मीडिया में जो बयान दिया गया है वो अनुशासन भंग करने की दायरे में आता है। प्रदेश इकाई के अध्यक्ष किरण सिंह देव के निर्देशानुसार आप अपना पक्ष 48 घंटे के अंदर प्रस्तुत करें।”
कोरबा नगर निगम के सभापति पद के लिए 8 मार्च को चुनाव हुआ था, जिसमें नवनिर्वाचित पार्षदों ने अपने वोट डाले थे। भाजपा ने इस पद के लिए अपने पार्षद हितानंद अग्रवाल को मैदान में उतारा था, लेकिन पार्टी के ही एक अन्य पार्षद नूतन सिंह ठाकुर बागी हो गए।

मंत्री लखनलाल देवांगन को बीजेपी द्वारा थमाया गया नोटिस।
पार्टी पार्षदों की मदद से ठाकुर ने चुनाव जीत लिया। ठाकुर को 33 और निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रहमान को 18 वोट मिले, जबकि भाजपा के अग्रवाल 16 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे। कोरबा नगर निगम में 67 पार्षद हैं, जिनमें 45 भाजपा के, 11 कांग्रेस के और 11 निर्दलीय हैं।
वहीं चुनाव के बाद कोरबा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्य के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री देवांगन ने ठाकुर को बधाई दी थी और कहा था कि पार्टी के पार्षदों ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के बजाय उनका समर्थन किया।
देवांगन ने कहा, ”मैं नूतन सिंह को कोरबा नगर निगम के सभापति चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। वह भाजपा पार्षद चुने गए थे। पार्टी ने इस पद के लिए हितानंद अग्रवाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन हमारे पार्षदों ने एकजुट होकर नूतन जी का सर्वसम्मति से समर्थन किया। हम उनके फैसले को स्वीकार करते हैं।’’
वहीं राज्य में भाजपा ने पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बगावत करने के लिए नूतन सिंह ठाकुर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था।