BOLLYWOOD NEWS. अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने वरुण धवन के साथ ‘बेबी जॉन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसमें वरुण धवन भी लीड रोल में नजर आए थे। वहीं अब एक्ट्रेस की नई फिल्म से जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। खबर है कि वह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: बदहाल रास्ते को बनवाने सड़क पर उतरे ग्रामीण, बोरिया-बिस्तर लेकर आंदोलन…जानें कैसे गुजारी रात
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के निर्माता कीर्ति सुरेश के साथ काम करने के इच्छुक हैं। अगर बातचीत सफल होती है तो फिल्म में एक नए अवतार में नजर आएंगी। एक्ट्रेस एक ऐसे किरदार में नजर आएंगी जो मजेदार और मनोरंजक है। फिल्म का टाइटल, स्टार कास्ट और बाकी डिटेल्स जल्द ही सामने आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें: इस तारीख से Google Pay, PhonePe, Paytm नहीं चलेंगे!…वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग मध्य 2025 तक शुरू हो सकती है।’ इस फिल्म के अलावा कीर्ति ‘रिवॉल्वर रीटा’ में भी दिखाई देंगी। फिल्म में राधिका सरथकुमार, सुनील, अजय घोष, रेडिन किंग्सले, सुपर सुब्बारायण, जॉन विजय और अन्य भी हैं।
ये भी पढ़ें: ‘रेंजर’में लीड रोल में दिखेंगी तमन्ना भाटिया, जंगल एडवेंचर पर बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करेंगी रोमांस
साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी अगली फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि मारुति निर्देशित इस फिल्म के साथ-साथ एक्टर की कई अन्य प्रोजेक्ट में भी देरी हो गई है। अटकलों के बीच संगीतकार थमन एस ने फिल्म के साउंडट्रैक के बारे में एक बड़ा खुलासा किया।
ये भी पढ़ें: 10 साल साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे इमरान खान, इस फिल्म में भूमि के साथ आएंगे नजर
थमन ने कहा…‘द राजा साहब’ के लिए हमने अब गाने बनाना शुरू कर दिया है। निर्माताओं ने पूरी फिल्म खत्म कर दी है और प्रभास बहुत लंबे समय के बाद कमर्शियल गाने लेकर आ रहे हैं। हमने इस प्रक्रिया के जरिए पहले ही कई गाने बना लिए हैं, लेकिन मैंने कहा कि चलो बदलाव करते हैं।
ये भी पढ़ें: कवर्धा में सरकारी डॉक्टरों से ब्लैकमेलिंग…वसूली, कथित पत्रकारों ने किया कांड, चार गिरफ्तार
उन्होंने अभी तक इसे शूट नहीं किया है, इसलिए मैंने सोचा कि चलो हमने जो भी गाने बनाए हैं, उन्हें हटा दें और नए गाने बनाएं।’ बता दें कि प्रभास फिलहाल हनु राघवपुडी द्वारा निर्देशित एक पीरियड एक्शन फिल्म ‘फौजी’ पर काम कर रहे हैं।