KAWARDHA NEWS. कवर्धा जिले में शासकीय डॉक्टरों से ब्लैकमेलिंग कर वसूली करने वाले तीन फर्जी पत्रकार और एक फर्जी डॉक्टर सहित गिरोह के चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल पिछले एक माह से जिले के सीएमएचओ सहित कई डॉक्टरों के पास लगातार फोन कॉल आ रहे थे और झूठी आरोप लगाकर अवैध वसूली के लिए परेशान कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस में शिकायत किया गया था।

पुलिस ने साइबर टीम की मदद लिया तब इस ब्लैकमेल गिरोह का पर्दाफाश हुआ। तीन फर्जी पत्रकार रियाज अत्तारी, फिरोज खान और अजय जांगड़े अपने आपको पोर्टल के पत्रकार बताकर झूठी खबर दिखाकर बदनाम करने की कोशिश करने और कई डॉक्टरों से पैसे लूटने के आरोप हैं।
इन कर्मचारियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने चार माह के भीतर नियमितीकरण के आदेश दिए

वहीं फर्जी डॉक्टर अमन बिसारिया वॉयस चेंजर ऐप का इस्तेमाल कर अपने आपको स्वास्थ्य विभाग के सचिव का निजी सेकेट्री बताकर डॉक्टरों को लूटते थे। लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्रथम शिकायतकर्ता मदन सिंह पुरले ने बताया कि वह ग्रामीण चिकित्सा सहायक के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंभौरी में कार्यरत हैं। आरोपियों ने उन्हें वित्तीय अनियमितता की खबर प्रकाशित करने की धमकी दी और इसके बदले उनका निलंबन, सेवा समाप्ति एवं ट्रांसफर कराने की कोशिश की।

इस दबाव में आकर आरोपियों ने प्रार्थी से कुल ₹10,000/- की अवैध वसूली की। इसमें से ₹5,000/- क्यूआर कोड के माध्यम से, खाते में ट्रांसफर किया गया, और ₹5,000/- नगद ट्रांजैक्शन के जरिए लिए गए।

प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने फोन कॉल करके उसे धमकाया और फिर उसे पैसे देने के लिए मजबूर किया। अमन बिसारिया (कथित मंत्री जी का निज सचिव, गुप्तचर सेवा) ने प्रार्थी को सबसे पहले कॉल करके छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया तक मामले को भेजने और कार्यवाही की धमकी दी।
छत्तीसगढ़ के इस शहर में रची गई शराब घोटाले की साजिश, इन अफसरों से पूछताछ के लिए EOW ने मांगी अनुमति

इसके बाद, रियाज अत्तारी ने ₹10,000/- की मांग की, जिससे दबाव में आकर प्रार्थी ने पैसे दे दिए। इसके बाद रियाज अत्तारी ने प्रार्थी से कहा कि अब उसे फिरोज खान और अजय जांगड़े को भी सेट करना होगा, अन्यथा वे भी उसके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित करेंगे।
दूसरी शिकायत में प्रार्थी प्रभात गुप्ता ने बताया कि फर्जी पत्रकारों ने उनके खिलाफ झूठी खबरें प्रकाशित कर मानसिक प्रताड़ना दी, आरटीआई द्वारा दबाव बनाया और निलंबन की धमकी देकर ₹32,000/- की अवैध वसूली की।





































