BETTUL NEWS. मध्य प्रदेश के बैतूल से बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दअरसल, HDFC बैंक के कर्मचारियों ने ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट और अकाउंट से पैसे चपट कर गए हैं। आरोप लगाया गया है कि कर्मचारियों ने ये पैसे आईपीएल सट्टेबाजी में लगाने के लिए निकाले थे। छह कस्टमर ने बैंक के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
इनमें फर्जी क्रेडिट कार्ड, खुद द्वारा जारी चेक और अवैध ऑनलाइन ट्रांसफर भी शामिल हैं। इसके कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ। कई ग्राहकों ने यह शिकायत की कि उनके खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट्स से पैसे गायब हो गए, जबकि उन्होंने वैध रूप से पैसे जमा किए थे। बैंक से 5 लाख रुपए उसकी FD से गायब हो गए।
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल 25 साल बाद फिर भिड़ेंगे Team India और न्यूजीलैंड, तब हार गया था भारत, लेकिन अब पलड़ा भारी
वहीं दूसरे ग्राहकों ने अपने नाम पर जारी किए गए फर्जी क्रेडिट कार्ड के जरिए अवैध लेन-देन की सूचना दी। इसके अलावा, पीड़ितों ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उनकी शिकायतें दर्ज करने से इंकार कर दिया है। इसके बाद उन्हें जिला अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग करनी पड़ी।
ये भी पढ़ें: 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे पीएम मोदी, इस कार्यक्रम में होंगे शामिल, CM साय ने ली उच्च स्तरीय बैठक
बताया गया कि यह पहली बार नहीं है, जब बैतूल स्थित HDFC बैंक शाखा पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। हालांकि पहले भी ऐसे मामलों में शिकायत दर्ज की गई। अब तक कोई गंभीर जांच नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में जहां जीत रही कांग्रेस..वहां बढ़ाई जा रही चुनाव की तारीख, कांग्रेस ने सरकार पर लगाए बड़े आरोप
ये भी पढ़ें: पूर्व सांसद के नाती हत्याकाण्ड की गुत्थी सुलझी, आइये जानते हैं क्या था मामला?
CBI की बड़ी कार्रवाई…रेलवे परीक्षा लीक मामले में 17 लोको पायलट समेत 26 गिरफ्तार, इतने करोड़ कैश भी बरामद, जानिए कैसे खुला पूरा मामला