NEW DELHI NEWS. फोन पर यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नई खबर मिली है। दरअसल, एक अप्रैल से उन मोबाइल नंबरों को बैंक अकाउंट या यूपीआई एप्स से हटा दिया जाएगा, जो इस्तेमाल में नहीं हैं। आसान भाषा में समझाएं तो अगर आपने कोई नंबर अपने बैंक खाते या यूपीआई एप जैसे- Google Pay, PhonePe और Paytm से जोड़ा था और उस नंबर को रिचार्ज नहीं कराया। नंबर काम नहीं कर रहा, तो वह नंबर आपके बैंक अकाउंट से हटा दिया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने बैंकों और ऐप्स से ऐसे नंबरों को 31 मार्च तक हटा देने के लिए कहा है। अगर आपके साथ भी ऐसा है, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है। बेकार और पुराने मोबाइल नंबर जो इस्तेमाल में नहीं हैं, उनके किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक होने से तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सरकार ऐसे हालात से बचते हुए लोगों को सुरक्षित रखना चाहती है।
ये भी पढ़ें: ब्याज में उधार लिया पैसा, चुका नहीं पाया तो बैंक में गिरवी रखे जमीन का किया एग्रीमेंट, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
दरअसल, अगर मोबाइल नंबर इस्तेमाल में नहीं है और किसी और ने उसे इशू करा लिया, तो इससे तकनीकी दिक्कत आ सकती है। पेमेंट फेल होने की गुंजाइश बढ़ जाती है। इसीलिए ऐसे नंबरों को डिलीट करने का आदेश दिया गया है। ऐसे लोग जिनका मोबाइल नंबर उनके बैंक अकाउंट से जुड़ा है और वह काफी समय से उसे रिचार्ज नहीं करा पाए हैं तो अपने मोबाइल ऑपरेटर जैसे- जियो, एयरटेल या वोडा-आइडिया से कन्फर्म कर लें कि नंबर आपके नंबर पर चल रहा है या नहीं।
ये भी पढ़ें: इन कर्मचारियों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने चार माह के भीतर नियमितीकरण के आदेश दिए
अगर नंबर आपके नाम पर चल रहा है, तो उसे फौरन रिचार्ज करा लें। नंबर डिएक्टिवेट हो गया है तो उसे एक्टिवेट करा लें। रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी मोबाइल नंबर को 90 दिनों तक रिचार्ज नहीं कराया जाए तो वह डिएक्टिवेट हो सकता है। हालांकि यूजर को 15 दिनों का ग्रेस पीरियड दिया जाता है और उस अवधि में वह अपना नंबर फिर से एक्टिवेट करा सकता है।
ये भी पढ़ें: सचिन पायलट ने ली बैठक, बोले – जनता के बीच जाएगी कांग्रेस, अनुशासनहीनता को लेकर जमकर बिफरे भूपेश बघेल
अगर नंबर एक्टिवेट नहीं कराया जाए तो वह सिम निष्क्रिय हो जाता है और वह किसी और व्यक्ति को आवंटित किया जा सकता है। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन (NPCI) ने बैंकों और UPI एप्स को कहा है कि हर सप्ताह डिलीट किए गए मोबाइल नंबरों की लिस्ट को अपडेट किया जाए। इससे यह सुनिश्चित होगा कि बेकार नंबर 1 अप्रैल के बाद सिस्टम से हटा दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: कवर्धा में सरकारी डॉक्टरों से ब्लैकमेलिंग…वसूली, कथित पत्रकारों ने किया कांड, चार गिरफ्तार
अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनका मोबाइल नंबर कई महीनों से रिचार्ज नहीं हुआ है और वह बैंकिंग और यूपीआई पेमेंट के साथ रजिस्टर है, तो फौरन अपने नंबर को एक्टिवेट करवा लें, नहीं तो दिक्कत आएगी।