BILASPUR NEWS. जनप्रतिनिधियों के फर्जीवाड़ा के मामले सामने आते रहते है। ग्राम पोड़ी में पूर्व जनपद सदस्य व उसकी पत्नी ने नया तालाब बनाने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को झांसा देकर 51 लाख 87 हजार रुपये का लोन लेकर कार, बाइक और गहनों की खरीदारी कर ली। इस बात की जानकारी लोगों को तब हुई जब उनके पास लोन जमा करने के लिए नोटिस आया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ेंःEOW की बड़ी कार्रवाई…CGMSC घोटाले में 5 अफसर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
बता दें, मामला सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी का है। जानकारी के मुताबिक गांव की निवासी गायत्री सूर्यवंशी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि पोड़ी निवासी प्रमिल दास मानिकपुरी पूर्व जनपद सदस्य है।
उसने अपनी पत्नी रंजना मानिकपुरी के साथ मिलकर गांव के विकास कार्य कराने के नाम पर पहले लोगों को भरोसा दिलाया और भरोसा जीतने के बाद उन्होंने गांव वालों को बोर खनन, नाली निर्माण, सड़क और नए तालाब की खुदाई की जाएगी कहा।
ये भी पढ़ेंःलूट का यह गिरोह सक्रिय है, मार्निंग वॉक पर निकलते हैं तो अलर्ट हो जाएं
इन कार्यों के पूरा होने पर गांव की समस्या दूर हो जाएगी। साथ ही सीसीरोड बनने से गांव में कीचड़ की समस्या भी दूर हो जाएगी। इन सब बातों को बताकर दोनों पति व पत्नी ने मिलकर उनसे दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए।
कागज क्या चीज का है लोगों को पता नहीं था। हस्ताक्षर कराने के बाद दोनों 51 लाख 87 हजार रुपये लोन ले लिया।
इस दौरान जब लोन की राशि की किश्त जमा नहीं हुई तो बैंक ने संबंधित ग्रामीणों को नोटिस जारी किया और लोन जमा करने कहा। इसके बाद लोगों को इस विषय में जानकारी हुई।
नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी से इसकी शिकायत की। मामला सामने आने पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है लोन के पैसे से कार, बुलेट, आईफोन और गहनों की खरीदी कर ली है।