RAIPUR FIRE NEWS. राजधानी रायपुर के मालवीय रोड स्थित पुरानी नगर निगम बिल्डिंग में अचानक आग लगने से इलाके में अफरातफरी मच गई। यह घटना गोलबाजार थाना क्षेत्र में हुई, जिससे बाजार में मौजूद दुकानदार और स्थानीय लोग काफी परेशान हो गए।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि ज़मीन पर फेंके गए कचरे में आग लगी हो, जो तेज हवा और गर्मी के कारण फैल गई। आग लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम को सूचित किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बिल्डिंग के चारों ओर दुकाने होने के कारण आग के और फैलने की आशंका थी, लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से बड़ा नुकसान टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी रायपुर के भीड़भाड़ इलाकों में आग लग चुकी है।
इस एप से घर बैठे ही ट्रेन का जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे…जानिए कैसे काम करेगा यह एप
बता दें कि बीते दिन रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में उस वक्त हड़कंप मच गया था। जब एक कार में आग लग गई, देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई और कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल गई। उसके बाद रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में अफरा तफरी का माहौल हो गया।
Rashifal : आज सर्वार्थ योग…अपनों से सतर्क रहें आज इस राशि के जातक, मिल सकता है धोखा
आनन फानन में कार के आस पास से सभी गाड़ियों को हटाया गया, जिससे यह आग दूसरी किसी और गाड़ियों तक नहीं पहुंच सकी। इस आग की घटना से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई थी।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर हर दिन हजारों लोग आते हैं। यहां से हर दिन हजारों लोग दूसरे शहरों की ओर सफर करते हैं। ऐसे में कई गाड़ियां और कारें रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में रहती हैं। अगर यह आग बड़ा रूप ले लेती तो बड़ी तबाही मच सकती थी। बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म की पार्किंग में यह आग लगी थी।