KANKER NEWS. नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के चोरी की नगदी रकम भी बरामद की है। चारामा क्षेत्र के ग्राम जैसकर्रा निवासी पानेश्वर सिंह ने पुलिस थाना चारामा में 8 फरवरी को उसके सुने मकान में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट में बताया वह और उसकी पत्नी दोनों शासकीय कर्मचारी हैं और 8 फरवरी को रोज की तरह पति पत्नी काम प्रचले गए थे। पानेश्वर सिंह दोपहर लगभग 12.40 बजे घर आया, तो देखा कि घर का सामने का ताला टुटा हुआ था, घर का सामान बिखरा पड़ा था। कमरे के अंदर जा कर देखा तो आलमारी खुली थी औरआलमारी में रखे नगदी रकम 72,000 रुपये अज्ञात चोर ने चोरी कर लिए थे।
प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी चोर का पता तलाश किया गया। पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि रोहित जैन घटना के समय संदिग्ध अवस्था में गांव में घुम रहा था। सूचना पर पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति का मोबाईल नम्बर का सायबर सेल कांकेर से काॅल डिटेल एवं लोकेशन प्राप्त किया।
घटना के बाद मध्यप्रदेश भाग गया था आरोपी
जांच के दौरान मोबाइल लोकेशन से घटना के बाद से रोहित जैन का लोकेशन मध्यप्रदेश में होना पता चलने पर संदेही का पता तलाश के लिए सउनि प्रदीप यादव केे साथ पुलिस टीम मध्यप्रदेश भेजा गया। टीम ने संदेही व्यक्ति के मोबाईल लोकेशन के आधार पर ग्राम बाड़ोद जिला आगर मध्यप्रदेश में दबिश देकर संदिग्ध से पूछताछ किया।
नाम पता पूछने पर अपना नाम राहित जैन पिता हीरालाल जैन उम्र 24 वर्ष, वार्ड क्रमांक 06 थाना पारा चारामा थाना चारामा जिला कांकेर का निवासी बताया। जिस पर अपने अभिरक्षा में लेकर थाना चारामा लाकर विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ में रोहित ने बताया कि वह 28 जनवरी 2025 तक माकड़ी में स्थित एक हाॅटल में वेटर का काम करता था और चारामा से रोज आना जाना करता था।
हाॅटल से काम छोड़ने बाद वह चारामा में अपने परिचित दोस्तों के साथ नशा करने के लिए ज्यादातर जैसाकर्रा में तलाब के पास दोस्तों के साथ जाता था। पैसे की तंगी होने पर ग्राम जैसाकर्रा में मोबाईल टाॅवर के पास स्थित मकान में प्लान बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ेंःकठुआ में बड़ी मुठभेड़….तीन जवान शहीद, DSP समेत 7 पुलिसकर्मी घायल, 3 आतंकी भी ढेर
चोरी के बाद पहुँचा ससुराल
आरोपी रोहित जैन ने सुने मकान में लगे सीसी टीवी के तार को काटने का घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आलमारी में रखे 72,800रूपये को चोरी कर लिया। चोरी के पैसे लेकर उसी दिन बस में बैठकर अपनी पत्नि को लेने अपने ससुराल मघ्य प्रदेश चला गया। इस दौरान आरोपी ने चोरी के रकम से आई फ़ोन भी खरीद लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके कब्जे चोरी की गई रकम 30000 रुपये व चोरी के पैसे से खरीदा हुआ आई-फोन जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया।