JANJGIR NEWS. जांजगीर के चाम्पा स्थित कृष्णा हॉस्पिटल के डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन पर इलाज कराने आई महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। घटना के बाद महिला के परिजन और आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन फरार है।
ये भी पढ़ें:अवैध कोयला खदान धसकने से दो ग्रामीणों की मौत, पांच दिन बाद परिजनों को मिली जानकारी
छेड़छाड़ के इस मामले में चाम्पा पुलिस ने आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। इधर, घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें:PM मोदी के दौरे से पहले 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कुल 68 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल
चाम्पा टीआई जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि महिला के द्वारा छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखाई गई है। मामले में अपराध दर्ज कर जांच में पुलिस जुटी हुई है। अभी डॉक्टर जयप्रकाश देवांगन फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
नाबालिग का अपहरण के बाद रेप
बलरामपुर जिले के कोतवाली पुलिस की टीम ने नाबालिग से रेप और अपहरण के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने 2 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने नाबालिक को शादी का झांसा देकर 2 दिन पहले उसका अपहरण कर लिया था।
आसपास और अगल-बगल कहीं भी खोजबीन करने के बाद नाबालिक का पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीम ने तत्काल इसमें एक्शन दिखाया और रिपोर्ट दर्ज करने के 2 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से नाबालिक को बरामद कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि नाबालिक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।