KANKER NEWS. पत्नी के धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने से नाराज पति समेत समाज के कई लोग आज एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी दी। पूरा मामला संगम गाँव का है। जहाँ एक विवाहित महिला अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपना ली है। और अपने पति और पुत्र का त्याग करने को भी तैयार है।
ये भी पढ़ेंःझाड़ फूंक के नाम पर बाबा ने कराया गैंगरेप, गर्भवती हुई युवती तो खुला राज
बताया जा रहा है कि महिला को समाज और परिवार के लोगों ने काफी समझाने का प्रयास किया। परन्तु महिला नहीं मानी और बैठक के बीच अपना मंगलसूत्र और दाम्पत्य जीवन के आवश्यक आभूषण उतारकर चली गई। नाराज पति श्रीवास नाग और समाज के लोगों ने पखांजूर एसडीएम को शिकायत पत्र सौंपते हुए भानुप्रतापपुर के पास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए परेशान पति अपने आँसू नहीं संभाल सका और रो पड़ा। रोते हुए पति का कहना है कि उसकी पत्नी धर्म परिवर्तन कर दूसरे धर्म मे जा रही है। काफ़ी समझाने के बाद भी नहीं समझ रही, उसका एक छोटा पुत्र भी है लेकिन वह पुत्र और परिवार का त्याग करने को तैयार है।
ये भी पढ़ेंःनई दिल्ली में मोदी से मिले CM साय, PM के सामने पेश किया बस्तर विकास का मास्टर प्लान
बता दें कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने विधानसभा में सोमवार को कहा था कि उनकी सरकार राज्य में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए जल्द ही नया कड़ा कानून बनाएगी।
विजय शर्मा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर द्वारा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से कथित अवैध धर्मांतरण का मुद्दा विधानसभा में उठाए जाने के बाद यह जानकारी दी।
अजय चंद्राकर ने इस मुद्दे को उठाते हुए दावा किया कि राज्य में चंगाई सभा की आड़ में भोले-भाले, असहाय, गरीब लोगों को लालच देकर उनका धर्मांतरण किया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक कार्य क्षेत्र में काम करने के उद्देश्य से गठित गैर-सरकारी संगठन विदेशों से धन प्राप्त कर रहे हैं और कथित तौर पर इसका इस्तेमाल धर्मांतरण गतिविधि के लिए कर रहे हैं। राज्य में कई ऐसे गैर-सरकारी संगठन हैं, जो धार्मिक आधार पर रजिस्टर्ड हैं और उन्हें विदेशों से भी धन मिल रहा है।