LALITPUR NEWS. ललितपुर क्षेत्र के ग्राम दैलवारा में शनिवार की रात एक बारात में ऐसा हुआ कि खुशियां मातम में बदल गईं। बारात में DJ की धुन पर नाच रहा एक युवक अचानक DJ गाड़ी के नीचे आ गया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ उसकी मौत हो गई।
ललितपुर मेडीकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा
जब यह खबर आई की एक बाराती की डीजे के नीचे आने से मौत हो गई। जैसे ही यह खबर लड़की पक्ष और लड़के पक्ष के लोगों को पता चली तो पल भर में दोनों परिवारों की खुशियां मातम में बदल गई। देखते ही खुशियों भरी आवाजे मातम में बदल गई।
दारू की दुकान खोलने की आतुरता, ललितपुर में एक दुकान के लिए 22 आवेदन
बताते चलें कि यह पूरा मामला ग्राम दैलवारा का है, जहां शनिवार व रविवार की मध्य रात्रि करीब 12:30 बजे डीजे के पीछे नाच रहे एक युवक को डीजे ने रौंद दिया। बताया गया कि अचानक डीजे ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया।
राजस्थान की तरह बुंदेलखंड के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल और मेडम की रासलीला, बच्चों ने की शिकायत
हड़बड़ाहट में डीजे चालक ने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया। जिससे युवक डीजे के नीचे दब गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर अन्य बाराती उसे लेकर जिला चिकित्सालय आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर मृतक की पहचान 28 वर्षीय दैलवारा निवासी लालसिंह पुत्र भागीरथ के रूप में हुई सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इधर बताया जा रहा है कि घटना के बाद डीजे चालक डीजे छोड़कर मौके से भाग गया। बाराती की मौत के बाद से शादी का खुशियां पल भर में ही मातम में बदल गई।