BHILAI NEWS.शिक्षाधानी भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को एनुअल डे मनाया गया। वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह कैंपस में ही आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व आई.ए.एस और प्रदेश के वित्तमंत्री और सांसद ने कॉलेज के लिए बड़ी घोषणा कर दी।
पूर्व कलेक्टर और छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कल्याण कॉलेज में आना मेरे लिए हमेशा इमोशनल पल होता है। बारहवीं तक गृह जिले रायगढ़ में ही पढ़ाई पूरी हुई। फिर मेरा बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स पिलानी, राजस्थान) में सलेक्शन हुआ। लेकिन टेक्निकल ग्रेजुएशन करने के बजाए प्लेन ग्रेजुएशन मैंने किया, क्योंकि पहले से ही मेरा गोल आईएएस बनने का था।
यूथ आइकॉन ओपी चौधरी ने आगे कहा कि सरकारी नौकरी के बजाए वर्तमान परिदृश्य की मांगों के अनुरूप स्वयं को ढालें। समय की जरुरतों को समझिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बताए गए कुछ प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख किया। बिल गेट्स का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
कॉलेज ने की मांगें, मिला पॉजिटिव जवाब
कल्याण के भूतपूर्व छात्र ओपी चौधरी ने कहा कि प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने विभिन्न मांगों को रखा है। उन्होंने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए प्राचार्य ने मांग की है। ओपी.चौधरी ने कहा कि मैंने अभी विभागीय सेक्रेटरी से प्राइवेट कॉलेज और एडेड कॉलेज के डेवलपमेंट के लिए पैसा दिए जाने के बारे में जानकारी ली, तो बताया कि हम शासकीय महाविद्यालय के अलावा किसी और संस्था को धन राशि नहीं दे सकते। वित्तमंत्री ने कहा कि मैं और भी टेक्निकल सिस्टम को समझूंगा, अन्य पक्षों को देखूंगा और नियमतः अगर देते बनेगा तो कल्याण कॉलेज के लिए एक करोड़ रुपए तक की धनराशि दूंगा।
कॉलेज के लिए सांसद से वित्तमंत्री की अपील
छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी.चौधरी ने दुर्ग के सांसद और कार्यक्रम के अतिथि विजय बघेल से एक अपील कर दी। उन्होंने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता और सांसद विजय बघेल से अनुरोधपूर्वक कहना चाहता हूं कि आप सांसद निधि से कॉलेज को कम से कम 50 लाख रुपए प्रदान करें दें और मैं आपको वित्तमंत्री के नाते किसी दूसरे मद से इतनी धनराशि उपलब्ध करवा दूंगा।
सांसद ने कर दी 50 लाख की घोषणा
वित्तमंत्री ओपी चौधरी के बाद मंच संभाल रहे दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने कहा कि मैं कॉलेज के विकास के लिए 50 लाख रुपए देने की घोषणा करता हूं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं वित्तमंत्री ओपी.चौधरी से 50 लाख के बदले पांच करोड़ रुपए तक की राशि आसानी से ले लूंगा। सांसद विजय बघेल ने कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा से कहा कि आप डेवलपमेंट के कामों का ब्यौरा सौंपे हम धनराशि उपलब्ध करवाएंगे।
इस दौरान 40 से ज्यादा इवेंट में छात्र और छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एकल-समूह नृत्य, एकल और समूह संगीत स्पर्धा में प्रतिभा दिखाई गई। साथ ही छत्तीसगढ़ी, ओड़िशी जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में गायन और ग्रुप डांस ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया। साथ ही विद्यार्थियों ने नाट्य का भी प्रदर्शन किया। इसके अलावा वार्षिक खेलकूद में विजेता रही प्रतिभाओं, यूनिवर्सिटी टॉपर्स, राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर पर एनसीसी, एनएसएस में कल्याण कॉलेज, दुर्ग जिला और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले होनहारों को भी पुरस्कृत किया गया।
यह रहे मौजूद
इस दौरान कल्याण कॉलेज के भूतपूर्व छात्र और वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, दुर्ग के सांसद विजय बघेल, भाजपा नेता नितेश मिश्रा, छत्तीसगढ़ कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्णेंदु देवदास, समिति के सचिव जे.एल.सोनी, कॉलेज के प्राचार्य डॉ विनय शर्मा, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.सलीम अकील, हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ.सुधीर शर्मा, विज्ञान संकाय के मुखिया डॉ. गुणवंत चंद्रौल, शिक्षा संकाय की अध्यक्ष डॉ.बनीता सिन्हा, समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ.के.एन.दिनेश, राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.मणिमेखला शुक्ला व अन्य संकाय, विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, कॉलेज के अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, विद्यार्थी और उनके परिजन उपस्थित रहे।