JAGDALPUR NEWS. जगदलपुर में अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर अभियान जारी है। इसी क्रम में आज प्रशासन ने लालबाग में स्थित शिव मंदिर पर बुलडोजर चला दिया। जिसके बाद विवाद पैदा हो गया। हिंदुवादी संगठन बजरंग दल और आसपास के लोग इस कार्यवाही का विरोध करने के लिए सड़क पर बैठ गए, और प्रशासन की इस कार्रवाई पर जमकर नाराजगी जताई।
लालबाग में एक बरगद के पेड़ के नीचे एक छोटा सा शिव मंदिर था। जहां रोजाना आसपास के लोग पूजा करते थे। पिछले साल भी प्रशासन ने इसे तोड़ने की कोशिश की थी। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के बाद मंदिर के पास एक चबूतरा बना दिया गया था, और प्रशासन ने कहा था कि अब मंदिर को नहीं तोड़ा जाएगा। लेकिन एक बार फिर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया, जिससे नाराज होकर बजरंग दल और आसपास के लोग विरोध करने लगे।
ये भी पढ़ेंःEOW की बड़ी कार्रवाई…CGMSC घोटाले में 5 अफसर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
इस विरोध के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। लेकिन जब एसडीएम मौके पर नहीं पहुंचे, तो विरोध करने वाले लोग नेशनल हाईवे पर पहुंच गए और सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया।
उनका कहना है कि जब तक एसडीएम आकर यह स्पष्ट नहीं करते कि मंदिर को क्यों तोड़ा गया, वे सड़क से नहीं उठेंगे। बहरहाल प्रशासन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच गतिरोध जारी है।
बता दें कि प्रदेश अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। नई शहर सरकार बनने के बाद निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। बीते दिनों रायपुर नगर निगम ने शहर की सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को पुराना बस स्टैंड, स्टेशन रोड और बैजनाथपारा जैसे प्रमुख इलाकों में बुलडोजर चलाए गए और अवैध कब्जों को हटाया गया। इस दौरान नालियों पर बने अवैध पाटे तोड़े गए और ठेले-गुमटियां हटाकर सड़कें साफ की गईं।
ये भी पढ़ेंःलूट का यह गिरोह सक्रिय है, मार्निंग वॉक पर निकलते हैं तो अलर्ट हो जाएं
निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम जोन 4 की टीम ने मल्टी-लेवल पार्किंग, पुराना बस स्टैंड और बैजनाथपारा तक अवैध पाटों को हटाया।
इस दौरान 8 बड़े पाटों को तोड़कर सफाई में आ रही बाधाओं को दूर किया गया। साथ ही, ठेले और गुमटियों को हटाकर सड़क पर रखे सामानों को जब्त किया गया। इस अभियान के दौरान करीब 8500 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।