LALITPUR NEWS. ललितपुर स्थापना दिवस की 51वीं वर्षगांठ तुवन प्रांगण पर मनाई गई। इसमें जनप्रतिनिधियों, डीएम, एसपी समेत प्रशासनिक अफसरों व आम जनता ने हिस्सा लेकर दीप जलाए। दीपोत्सव कार्यक्रम में दीपमाला से भारत, उत्तर प्रदेश के साथ ही ललितपुर का नक्शा बनाया गया, जो विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा।वहीं कलाकारों द्वारा बुन्देली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
ललितपुर जनपद 1 मार्च को 51 वर्ष का हो गया। 51वां ललितपुर दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। पूर्व संध्या पर तुवन मंदिर प्राँगण में 21 हजार दीये जलाकर ललितुपर स्थापना दिवस का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में भारत, उत्तर प्रदेश और जनपद का नक्शा बनाकर दीयों से आकर्षक ढंग से सजाया गया और रंगोली सजाई गई। साथ ही बुन्देलखण्डी कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।
दो दिवसीय ललितपुर महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में व्यापक पैमाने पर तैयारियाँ की गई हैं। ललितपुर स्थापना दिवस पर दो दिवसीय आयोजन प्रस्तावित हैं, जिनमें ललितपुर महोत्सव की शुरूआत पूर्व संध्या 28 फरवरी की शाम दीपोत्सव से हुई। शाम 6 बजे तुवन प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसके साथ ही सरकारी भवनों पर भी आकर्षक रोशनी की गई। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में जनपदवासियों ने भी दीप जलाये। जिससे तुवन मैदान दीपकों की रोशनी से जगमगा गया। बुंदेली कलाकारों ने लोकगीतों, लोकनृत्य से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कलाकारों की शानदार प्रस्तुति से दर्शक मुग्ध हो गए। तालियों की गड़गड़ाहट से तुवन मैदान गूंज उठा।
आज के कार्यक्रम
1 मार्च 2025 सुबह 7 बजे से तुवन प्रांगण से मैराथन दौड़, पूर्वान्ह 11 बजे ललितपुर स्थापना दिवस प्रदर्शनी, अपरान्ह 12 बजे सम्मान समारोह, अपरान्ह 3 बजे विज्ञान शो, सायं 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम।
यह भी पढ़ें:यूपी के तीन तीर्थस्थल को चार नये एक्सप्रेसवे बनाएगी योगी सरकार
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन,भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, राज्य मन्त्री प्रतिनिधि चन्द्रशेखर पंथ, शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, सदर विधायक प्रतिनिधि श्रीकान्त कुशवाहा, साँसद कार्यालय प्रभारी दिनेश गोस्वामी एड., पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा जगदीश लोधी के अलावा जनपद न्यायाधीश, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकरी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकान्त पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए दीपक यादव, डीसी एनआरएलएम एसपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, अपर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार विश्वकर्मा, अपर उप जिलाधिकारी मो. नासिर, नेमवि प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश शास्त्री, संतोष शर्मा, ब्रजमोहन संज्ञा, रमेश पाठक, राजीव श्रीवास्तव, प्रेस क्लब अध्यक्ष सप्पू बबेले, मयंक चतुर्वेदी, पर्यटन मित्र फिरोज इकबाल, हरदयाल सिंह लोधी, समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
यह भी देंखें:
यह भी देंखें: