RAIPUR NEWS. सुकमा में आज 17 नक्सली मारे गए हैं। इस मामले में CM विष्णुदेव साय ने कहा है कि नक्सल मुठभेड़ में नक्सलियों के शव मिले हैं। सुरक्षा बल के जवानों का धन्यवाद करता हूं। सुरक्षा बल के जवानों के साहस को नमन करता हूं। जो कि नक्सलवाद के ख़िलाफ़ मज़बूती से लड़ रहे हैं। हम मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करेंगे।
ये भी पढ़ेंः, दुर्ग में युवक की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत… जानिए पूरा मामला
वहीं विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने नक्सलवाद को कभी गंभीरता से लिया नहीं। कांग्रेस नक्सलवाद के मुद्दे पर समय आगे बढ़ाती रही। कांग्रेस की केंद्र और राज्य सरकार में कमिटमेंट नहीं था। आज केंद्र और राज्य का मार्च 2026 कमिटमेंट है।
डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा एक बार फिर से हमारे जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुकमा जिले के केरलापाल थाना क्षेत्र में सफलता मिली है। मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। SLR, इंसास, AK47 हथियार बरामद हुए हैं।
नए वर्ष के 85 दिनों में 133 नक्सली मारे गए हैं। हमारी सरकार में 27-28 सौ नक्सली, गिरफ्तार, सरेंडर या मारे गए। उन्होंने कहा कि यदि नक्सली आत्म समर्पण करें तो हम गोली नहीं चलाएंगे।
ये भी पढ़ेंःकबीरधाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 12 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर सिर पर कुर्सी रखकर घुमाया
मंत्री केदार कश्यप ने कहा हमारी सरकार में 410 नक्सली मारे गए हैं। यह गृहमंत्री अमित शाह के दृढ़ इच्छा से संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा सरकार की इच्छाशक्ति के ऊपर है नक्सली का खात्मा करना।
कांग्रेस और नक्सली के बीच मिली-जुली सरकार चल रही थी । कांग्रेस सरकार ने नक्सलवाद को बढ़ावा दिया था, तत्कालीन CM और HM नक्सलियों के खिलाफ बयान नहीं देते थे।
वहीं मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कांग्रेस और नक्सलियों का अवैध संबंध था । कांग्रेस नक्सलियों के खिलाफ एक्शन नहीं लेती थी। कांग्रेस दो कदम आगे बढ़ती थी तो चार कदम पीछे हटती थी। आज हमने छग में नक्सलवाद मुक्त का संकल्प लिया है।
दंतेवाड़ा में 15 नक्सलियों ने किया सरेंडर
शनिवार को सुकमा में पुलिस ने दर्जन भर से ज़्यादा नक्सलियों को ढेर किया तो वहीं दूसरी तरफ़ दंतेवाड़ा में सरेंडर का सिलसिला जारी है । लोन वर्राटू अभियान के तहत दंतेवाड़ा पुलिस को एक और कामयाबी मिली है । एसपी गौरव रॉय के सामने 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है । ये सभी नक्सली अलग अलग इलाकों में सक्रिय थे । इन नक्सलियों पर मार्ग अवरुद्ध करने, शासकीय संपत्ति को नुक़सान पहुँचाने जैसे मामले दर्ज हैं।