AMBIKAPUR NEWS. अंबिकापुर में दो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। जहां पहले वीडियो में कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा है। तो वहीं दूसरे वीडियो में बीच सड़क पर युवतियां आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन दोनों मामलों में सरगुजा पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि स्टंट करने वाला वीडियो अंबिकापुर शहर का है और स्टंट करने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं सरगुजा जिले के बतौली के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बताए जा रहे हैं। जहां तेज रफ्तार वाहन में स्कूली छात्रों के साथ ही छात्राएं भी खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं। वही इस दौरान कई स्कूली छात्र स्टंट करते हुए शराब की बोतल हाथ में लहराते हुए भी नजर आए हैं। सड़क पर चल रही तेज रफ़्तार कार की खिड़की से बाहर निकल कर छात्र छात्राए स्टंट कर रहें हैं। बताया जा रहा है कि सभी छात्र-छात्राएं फेयरवेल की पार्टी मनाने अंबिकापुर पहुंचे हुए थे और पार्टी खत्म होने के बाद सड़कों पर स्टंट किया गया था।
भगवान से मिलाने का झांसा देकर पर्स में रखवा लिए महिलाओं के गहने, बीच सड़क युवक ने की लूट
वहीं दूसरा वीडियो अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां थाना क्षेत्र के रिंग रोड में कुछ युवतियां आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है और वीडियो में साफ तौर पर लिखा गया है कि लड़के के चक्कर में मार करती हुई लड़कियां।
हालांकि इन दोनों वायरल वीडियो को सरगुजा पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। देखना होगा कि आने वाले समय में सरगुजा पुलिस इन दोनों मामलों में किस प्रकार की कार्रवाई करती है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही अंबिकापुर शहर में स्टंट करने का एक मामला सामने आया था जिस पर संज्ञान लेकर सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई भी की थी…मगर स्टंट बाजी के कारनामे थमने का नाम ही नहीं ले रहे।
महाकुंभ जाना होगा मुश्किल…सारनाथ एक्सप्रेस तीन दिन रद्द रहेगी, इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट