RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आज 19 हजार 762 करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पास हुआ। बजट सत्र के दूसरे दिन तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा की गई। सत्तापक्ष की ओर से अजय चंद्राकर ने वक्तव्य की शुरुआत की। वित्तमंत्री ओपी चौधरी की बजट को लेकर सराहना भी की। इस दौरान अनुपूरक बजट पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक भी हुई।
इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा वित्त के पुराने गड्ढों को पाटने का काम सरकार ने किया। छत्तीसगढ़ के लिए विकास का रास्ता सरकार ने चुना। ब्याज की बचत करने के लिए 19 हजार 762 करोड़ का अनुपूरक बजट पास किया। फाइनेंशियल मैनेजमेंट करने का काम राज्य सरकार ने किया।
‘महाकुंभ के जल से स्नान के बाद कैदियों के धुल गए पाप…अब कर दो रिहा’
उन्होंने कहा सरकार ने केंद्र से 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि को प्राप्त करने का काम किया। वित्तीय व्यवस्था को बेहतर रखने की तैयारी छग सरकार कर रही है। पूंजीगत व्यय को बढ़ाने का काम सरकार ने किया। अच्छे रिफॉर्म को बनाने का का सरकार करती रहेगी।
सांसद भोजराज नाग के काफिले ने ली तीन युवकों की जान, बाइक पर सवार थे तीनों
अनुपूरक बजट के आंकड़ों में कलाबाजी
वहीं द्वितीय अनुपूरक बजट को लेकर पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा अनुपूरक बजट के आंकड़ों में कलाबाजी दिखानी है। इतनी बड़ी राशि लाएंगे लेकिन खर्च नहीं कर पाएंगे। भूपेश बघेल ने कहा निगमों में आज सैलरी नहीं दे पा रहे हैं। बस्तर में चना और गुड नहीं मिल रहा है। स्कूलों में चॉक-डस्टर नहीं खरीद पा रहे हैं।
वहीं शराब घोटाले को लेकर भूपेश बघेल ने कहा- 21 सौ करोड़ का घोटाला हुआ तो डिस्टलरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की? क्यों उनके खिलाफ FIR नहीं की गई, आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है। सरकार सिर्फ बदनाम करने की राजनीति करने का काम कर रही है।
इस सत्र में बिजली कटौती, शराब से मौत और अनुपूरक बजट को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली है। विपक्ष ने सरकार पर बिजली संकट और कानून-व्यवस्था में विफल रहने का आरोप लगाया। वहीं सरकार ने जवाब देते हुए भरोसा दिलाया कि समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।