RAIPUR NEWS. राजधानी रायपुर में VIP रोड पर उज़्बेकिस्तान की एक युवती द्वारा तीन युवकों को टक्कर मारने के मामले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस को एक अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का सुराग मिला, जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।
पुलिस जांच में कई अहम खुलासे
पुलिस की जांच में पता चला है कि यह रैकेट काफी संगठित तरीके से संचालित किया जा रहा था। इस मामले में तेलंगाना और त्रिपुरा की दो युवतियों समेत गैंग के डीलर और लॉजिस्टिक सपोर्ट देने वाले दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, उज़्बेकिस्तान की युवती और उसके संपर्क में रहने वाले वकील भावेश आचार्य ने पुलिस रिमांड के दौरान कई अहम जानकारियां दी हैं।
विदेशी युवती हाल ही में पहुंची थी रायपुर
जांच में सामने आया कि आरोपी उज़्बेकिस्तानी युवती 30 जनवरी को भारत आई थी और 31 जनवरी को रायपुर पहुंची थी। पुलिस को इस मामले में ग्राहकों के नामों की एक डायरी भी हाथ लगी है, जिससे रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।
गैंग का मास्टरमाइंड अब भी फरार
इस पूरे रैकेट का मुख्य सरगना अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे सेक्स रैकेट गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बागी बिगाड़ रहे चुनावी समीकरण, भाजपा ने 129 और कांग्रेस ने 75 बागियों को किया निष्कासित
पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज
स मामले में सरस्वती नगर और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पीटा एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है और जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी संभव है